» मुख्यमंत्री सूचना यू पी
सेकुलरिज्म के नाम पर ममता ने दंगाइयों को दे रखी है दंगा करने की छूट : योगी
Go Back | Yugvarta , Apr 15, 2025 05:18 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Lucknow : 
लखनऊ, 15 अप्रैल : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 2017 के पहले का उत्तर प्रदेश ऐसा था कि जिसमें हर दूसरे-तीसरे दिन दंगा होता था। इन दंगाइयों का उपचार डंडा है। बिना डंडे के ये मानेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि आप देख रहे हैं कि बंगाल जल रहा है। वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं। वे दंगाइयों को शांति दूत कहते हैं, लेकिन वे बातों से कहां मानने वाले हैं? सेकुलरिज्म के नाम पर इन लोगों ने दंगाइयों को दंगा करने की पूरी छूट दे रखी है। पूरा मुर्शिदाबाद एक सप्ताह से जल रहा है और सरकार मौन है। मुख्यमंत्री ने इन घटनाओं पर सख्त लगाम लगाने की बात करते हुए वहां के माननीय न्यायालय का धन्यवाद दिया, जिन्होंने केंद्रीय बलों को भेजकर अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण कदम उठाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में 650 करोड़ रुपए की 729 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण तथा शिलान्यास के दौरान ये बातें कहीं। सीएम 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी, राजा नरपति सिंह रैकवार के विजय दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। ग्रामसभा रोइया, रूदामऊ, माधौगंज, बिलग्राम हरदोई में आयोजित इस कार्यक्रम में विकास, सुरक्षा और विरासत तीनों की झलक एक साथ देखने को मिली।

भारत की धरती पर क्यों बने हैं बोझ-
मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा,याद करिए 2017 के पहले का उत्तर प्रदेश हर दूसरे-तीसरे दिन दंगा होता था। इन दंगाइयों का उपचार ही डंडा है। बिना डंडे के ये लोग मानेंगे नहीं। आप देख रहे हैं कि बंगाल जल रहा है। वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं, दंगाइयों को वह शांति दूत कहती हैं।" विपक्ष के मौन पर मुख्यमंत्री ने कहा, कांग्रेस मौन है, समाजवादी पार्टी मौन है, टीएमसी मौन है। धमकी पर धमकी दिए जा रहे हैं, जो बांग्लादेश में हुआ था उसका समर्थन कर रहे हैं। जिसे बांग्लादेश अच्छा लगता है तो उन्हें बांग्लादेश चले जाना चाहिए। क्यों भारत की धरती पर बोझ बने हैं?

वीर राजा नरपति सिंह रैकवार को नमन-
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी, राजा नरपति सिंह के विजय दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सीएम ने इस ऐतिहासिक स्मारक के महत्त्व का उल्लेख किया। साथ ही राजा नरपति सिंह रैकवार की भूमि और किले के उल्लेख पर खास जोर दिया, जो आस-पास के जिलों में विख्यात है। उन्होंने स्मारक के लिए केंद्रीय मंत्री और उस समय के मुख्यमंत्री रहे राजनाथ सिंह का भी विशेष रूप से आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्मारक आधुनिक भारत का तीर्थ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे हरदोई जनपद को आधुनिक भारत के रूप में ढालने की कोशिश की जा रही है।

एक नया भारत – एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प-
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत ने दुनिया की एक महाशक्ति के रूप में अपनी छाप छोड़ी है। भारत पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और अगले कुछ वर्षों में दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा। भारत से बड़ी केवल दो ही अर्थव्यवस्था रहेगी। एक अमेरिका की और दूसरा चीन की। यह संदेश हर भारतवासी के लिए गौरव का पल है और देश के अंदर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट, मेट्रो, बेहतर सुरक्षा एवं निवेश के अवसरों के निर्माण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को को गति देता है।

वक्फ संशोधन से सुरक्षित होगी गरीबों की जमीन-
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम आभारी हैं कि उन्होंने वक्फ संशोधन अधिनियम को पारित करके गरीबों की जमीनों पर पड़ने वाली डकैती पर लगाम लगाने का काम किया है। इस कानून के तहत वह जमीन वापस आने के बाद हॉस्पिटल, गरीबों के मकान, हाईराइज बिल्डिंग, विश्वविद्यालय और स्कूल बनेंगे। साथ ही निवेश के लिए लैंड बैंक तैयार होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब किसी को जमीन पर कब्जा करके गुंडागर्दी करने की छूट नहीं मिलेगी। इससे पहले जो जमीन के नाम पर लूट थी, वह रुकने वाली है।

जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे उनसे सावधान रहे-
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो जनता को बेवकूफ बनाने और आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं उनसे सावधान रहने की जरूरत है। हमें बाबा साहब अंबेडकर के बनाए गए संविधान पर विश्वास करना है। हमें विकास की प्रक्रिया से जुड़ना है। सीएम ने कहा कि 75 वर्षों तक सत्ता पर काबिज रहीं सरकारें गरीबों को आवास, शौचालय जैसी मूल सुविधाएं नहीं दे पाईं, वहीं अब उत्तर प्रदेश में 10 करोड़ लोग आयुष्मान कार्ड का लाभ उठा रहे हैं।

विकास की व्यापक योजनाएं, आवास से लेकर रोजगार तक-
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत की परिकल्पना पेश की है। 2047 में भारत दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि यह सपना आजादी के सेनानियों का था। पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, चंद्रशेखर आजाद, ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खान जिन्होंने हमेशा भारत माता के विकास के लिए संघर्ष किया।

हर परिवार के सदस्य को नौकरी और रोजगार से जोड़ने का काम किया जाएगा-
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि जिस रोडमैप के तहत डबल इंजन सरकार कार्य कर रही है उसका उद्देश्य अंतिम पायदान तक हर व्यक्ति तक विकास की योजनाओं को पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि आवास, शौचालय, आयुष्मान, रोजगार की व्यवस्था अब विकास के साथ-साथ जारी रहेंगी। सरकार यह भी व्यवस्था करने जा रही है कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले प्रत्येक परिवार को सभी सुविधा मिलेंगी। हर परिवार के सदस्य को नौकरी और रोजगार से जोड़ने का काम किया जाएगा।

एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प-
मुख्यमंत्री ने बताया कि देश के संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में पूरा देश एक अमृत महोत्सव के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान का महत्व बताते हुए कहा, उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूर्व से पश्चिम तक 140 करोड़ भारतीय, एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण के साथ विकसित भारत की परिकल्पना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1857 का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम देश को एकजुट होने और लड़ने के लिए एक नया उत्साह प्रदान करने वाला अनुभव था। मंगल पांडे, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, बिठूर में नाना राव पेशवा तथा गोरखपुर के बंधु सिंह सभी ने अपने-अपने मोर्चों पर अंग्रेजों का मुकाबला किया। वहीं गोरखपुर में बंधु सिंह को अंग्रेज परास्त नहीं कर पाए।

विकास की नई दिशा, कनेक्टिविटी, टेक्सटाइल पार्क और पर्यटन विकास-
विकास के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि, हरदोई में मेडिकल कॉलेज चालू हो चुका है। नर्सिंग कॉलेज भी आ रहा है। मेरठ, दिल्ली, प्रयागराज और काशी को जोड़ने के लिए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे तथा गंगा एक्सप्रेसवे की योजनाएं आईं। इनमें 99 किलोमीटर की दूरी हरदोई में तय होती हैं। उन्होंने टेक्सटाइल पार्क की बात करते हुए बताया कि पीएम मित्र तथा टेक्सटाइल पार्क के माध्यम से लाखों नौजवानों को रोजगार की सुविधा मिलेगी। साथ ही, कनेक्टिविटी में सुधार से पर्यटन, पक्षी विहार, गेस्ट हाउस और लोकल उत्पादों के विकास से रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।

सीएम को शूरवीरों की वीरता की प्रति तलवार भेंट की गई-
विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए। प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा उनसे बातचीत की। उन्होंने बच्चों को गोद में लेकर खीर खिलाई और अन्नप्रासन किया, खिलौने वितरण किए तथा तिलक लगा कर स्वागत किया। अन्नदाताओं को अनुदान देने के साथ-साथ पूछा कि चिकित्साकर्मियों से पूछा कि समय पर पैसे पहुंच रहे हैं या नहीं। इस अवसर पर सीएम को शूरवीरों की वीरता की प्रति तलवार एवं प्रतिमा भेंट की गई। इस अवसर पर लाभार्थियों को घरौनी वितरण प्रमाण पत्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, छात्राओं को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत टैबलेट एवं लैपटॉप प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को घर की चाबी भेंट की गई, नवीन राशन कार्ड बांटे गए तथा प्रोत्साहन योजना, खादी ग्रामोद्योग, आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए। साथ ही, ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 15 करोड़ का चेक वितरण भी किया गया।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
उत्तराखंड : चमोली जिले में सड़क हादसे
उत्तराखंड में रेलवे कनेक्टिविटी को नई गति
बिहार में महिला सशक्तिकरण की नई पहल:
उत्तराखंड: सीएम धामी ने अवैध विदेशी नागरिकों
उत्तराखंड : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय
चारधाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग हाई
 
 
Most Visited
टूटते-झड़ते बालों के लिए घर पर ही
(3462 Views )
UP Board Result 2024: 10वीं और 12वीं
(1119 Views )
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (मॉडल हाउस) में
(1082 Views )
राम नवमी में श्री रामलला का जन्मोत्सव
(962 Views )
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(939 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(873 Views )