» देश
मोदी सरकार का तोहफा, पीएम इंटर्नशिप स्कीम की बढ़ाई डेडलाइन, इतनी तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
Go Back | Yugvarta , Apr 08, 2025 08:24 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image DELHI : 
नई दिल्ली। पीएम इंटर्नशिप स्कीम खास तौर पर युवाओं के लिए डिजाइन की गई है। ताकि उन्हें रोजगार का अवसर मिल सके। इसके साथ ही वे अलग-अलग स्कील भी सिख पाएं। इससे पहले भी सरकार ने कई बार इसकी डेडलाइन में बढ़ोतरी की है।
सरकार ने इससे पहले अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 मार्च 2025 रखी थी। जिसे बढ़ाकर 31 मार्च 2025 किया गया था। अब एक बार फिर केंद्र सरकार ने डेडलाइन में इजाफा किया है। अब आप 15 अप्रैल 2025 तक स्कीम में अप्लाई कर सकते हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 में पीएम इंटर्नशिप स्कीम की घोषणा की थी। इस स्कीम का उद्देश्य युवाओं को रोजगार देना है। इस स्कीम में अब तक 500 से ज्यादा कंपनी जुड़ चुकी है। वहीं पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2.0 के तहत फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू किए गए थे।


अगर आप स्कीम में अप्लाई करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
कैसे करें पीएम इंटर्नशिप स्कीम में अप्लाई ?
स्टेप 1- सबसे पहले आपको पीएम इंटर्नशिप स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2- यहां आपको रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- जिसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल कर, लॉगइन करें।
स्टेप 4- फिर फॉर्म में मांगी गई जानकारी को दर्ज करें। इसके साथ ही डॉक्यूमेंट भी सबमिट करें।
स्टेप 5- लास्ट में सबमिट कर, फॉर्म को सेव कर लें।
क्या है स्कीम को लेकर योग्यता?
अगर आप इस स्कीम में अप्लाई करना चाहते हैं, तो इसमें मांगी गई योग्यता को समझ लें। इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 21 से 24 साल तक होनी चाहिए। इसके साथ ही इस स्कीम में 10वी, 12वी, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट या डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते हैं।
क्या है पीएम इंटर्नशिप स्कीम?
पीएम इंटनर्शिप स्कीम केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को रोजगार प्रदान करना है। वहीं योजना के तहत लाभार्थी को हर महीने 5000 रुपये भी मिलेंगे। ताकि उनका आने-जाने का खर्च निकल सके। इस स्कीम में 21 साल से 24 साल तक की उम्र का कोई भी अप्लाई कर सकता है।
ये योजना युवक और कंपनियों दोनों के लिए फायदेमंद है। क्योंकि जहां युवाओं को रोजगार मिलता है। वहीं कंपनी को भी आसानी से काम करने के लिए लोग मिल जाते हैं।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
लखनऊ न्यूज़ : दिव्यांगजनों के साथ हर
UP Tourism Launches Heritage Walks in 5
जल स्रोतों के संरक्षण और योजनाओं को
पश्चिम बंगाल में पारंपरिक उत्साह एवं उल्लास
सिटी बस सेवा में निजी ई-बस संचालकों
Uttar Pradesh : वज्रपात से सुरक्षा के
 
 
Most Visited
टूटते-झड़ते बालों के लिए घर पर ही
(3460 Views )
UP Board Result 2024: 10वीं और 12वीं
(1118 Views )
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (मॉडल हाउस) में
(1080 Views )
राम नवमी में श्री रामलला का जन्मोत्सव
(957 Views )
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(935 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(871 Views )