उत्तराखंड : देहरादून में ई-रैपिड ट्रांजिट सिस्टम की शुरुआत की तैयारी, मुख्यमंत्री की मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर
Go Back |
Yugvarta
, Apr 07, 2025 07:13 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun :
देहरादून, 7 अप्रैल : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में सोमवार को सचिवालय में मैसर्स हेस ग्रीन मोबिलिटी द्वारा उत्तराखण्ड में मास रैपिड ट्रांसिट सिस्टम तकनीक पर आधारित प्रस्तुतिकरण दिया गया। मास रैपिड ट्रांसिट सिस्टम टेक्नोलॉजी को उत्तराखण्ड में बढ़ावा देने के मकसद से उत्तराखण्ड मेट्रो रेल कारपोरेशन एवं हेस ग्रीन मोबिलिटी, कैरोसेरी हेस एजी व एसएसबी सॉरवीन एंड शेफर बाउ एजी के बीच एक एमओयू हस्ताक्षर किया गया। मुख्यमंत्री ने इस कार्ययोजना को धरातल पर उतारे जाने की अपेक्षा करते हुए ऐसे प्रयासों को देहरादून की बढ़ती यातायात समस्याओं के समाधान के लिए जरूरी प्रयास बताया।
बैठक में बताया गया कि मैसर्स हेस एजी द्वारा लाइट ट्रॉम विकसित किया गया है, जो फ्लैश चार्जिंग तकनीक का उपयोग करते हुए एक उच्च क्षमता वाला जन परिवहन समाधान है, जिसे पूरी तरह से एलिवेटेड कॉरिडोर पर इलेक्ट्रिक रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (ई-आरटी) के रूप में उत्तराखंड की शहरी परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया जा रहा है। प्रथम चरण में देहरादून शहर के दो कॉरिडोर्स – आईएसबीटी से गांधी पार्क एवं एफआरआई से रायपुर तक कुल 22.5 किमी में 25 स्टेशन प्रस्तावित हैं।
बैठक में प्रमुख सचिव डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम, प्रबंध निदेशक उत्तराखण्ड मेट्रो रेल कारपोरेशन ब्रजेश कुमार मिश्रा, निदेशक वित्त उत्तराखण्ड मेट्रो रेल कारपोरेशन संजीव मेहता, एलेक्स नेफ (सीईओ, कैरोसेरी हेस एजी), बुराक सेंसर (जनरल मैनेजर, एसएसबी सॉरवीन एंड शेफर बाउ एजी), यवेस सीग्रिस्ट (कैरोसेरी हेस एजी) एवं अन्य लोग मौजूद रहे।