Go Back |
Yugvarta
, Apr 01, 2025 06:28 PM 0 Comments
0 times
0
times
Bareilly : बरेली, 01 अप्रैल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली के नवाबगंज 73.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया। यहां मुख्यमंत्री ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग का वितरण भी किया। इस दौरान सीएम योगी ने अभिभावकों से कहा कि आपके बच्चों ने मेहनत कर प्रवेश परीक्षा पास की और इस अच्छे विद्यालय में दाखिला लिया। अब रोज-रोज उनसे बातचीत या यहां आने की जरूरत नहीं। बच्चों की सारी जिम्मेदारी अब सरकार की है।
सीएम योगी ने अभिभावकों से कहा कि आपका बच्चा जितनी मेहनत करेगा, उसका भविष्य उतना ही उज्ज्वल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में 73.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का किया उद्घाटन
*- सीएम योगी ने बच्चों को बांटे स्कूल बैग, शिक्षा को बताया राष्ट्र की आधारशिला
*- यह भव्य और दिव्य विद्यालय हमारी स्मृतियों को अनंत काल तक संजीवनी देता रहेगा- सीएम योगी
होगा। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं। विद्यालय के अनुशासन और पाठ्यक्रम के अनुसार चलें। समय पर पढ़ाई, खेलकूद और भोजन करें। अनावश्यक एजेंडा न रखें। मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बरेली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल आवासीय विद्यालय के उद्घाटन के बाद परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षाओं में दी गई सुविधाओं को देखा और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान सीएम ने बरेली मंडल के विभिन्न जिलों से आए बच्चों से बातचीत की, उनके रहने-खाने की व्यवस्था की जानकारी ली, और उनका हालचाल जाना। बच्चों को अपने बीच पाकर उत्साहित सीएम ने उन्हें चॉकलेट और स्कूल बैग वितरित किए। सीएम योगी ने कक्षा में बच्चों के साथ सेल्फी ली और फोटो खिंचवाई। यह आत्मीयता भरा पल बच्चों के लिए यादगार बन गया, सीएम योगी को अपने बीच पाकर बच्चो उत्साहित दिखे और उनके हर सवाल का बड़े आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री यहां विद्यासय परिसर में रुद्राक्ष के वृक्ष का पौधरोपण किया।