» खेल
AFG vs AUS, ICC Champions Trophy, 2025 10th Match Key Players To Watch Out: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल होगा हाईवोल्टेज मुकाबला
Go Back | Yugvarta , Feb 27, 2025 10:48 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image DELHI : 
Afghanistan National Cricket Team vs Australia National Cricket Team, ICC Champions Trophy 2025 10th Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला कल यानी 28 फरवरी को अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर (Lahore) के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मैच हैं. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की अगुवाई हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) कर रहे हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ (Steven Smith) के कंधों पर हैं.

इस मैच से दूसरे सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम का तय होना है. अफगानिस्तान ने पिछले मैच में इंग्लैंड को हराया. यह अफगानिस्तान की इंग्लैंड पर दूसरी लगातार जीत थी. इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने 2 अंक हासिल किए और अपने आप को जीवित रखा. अफगानिस्तान ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 107 रन से हार का सामना किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 351 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य चेज़ कर 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अपने तरीके से बेहतरीन दावेदारी पेश कर रही हैं, और यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.

हाल ही में अफगानिस्तान की टीम ने दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया है. इस टूर्नामेंट में इब्राहिम ज़ादरान ने अब तक 194 रन बनाए हैं. इब्राहिम ज़ादरान के अलावा राहमत शाह ने 94 रन बनाए हैं. अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई ने 59 रन बनाए हैं और 6 विकेट भी लिए हैं. गेंदबाजी में मोहमद नबी और राशिद खान जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं, जो किसी भी स्थिति में मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं.


दूसरी ओर, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शुरुआत की थी. ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड 351 रनों का लक्ष्य चेज़ कर 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस टूर्नामेंट में जॉश इंग्लिस ने 120 रन बनाए हैं. जॉश इंग्लिस के अलावा एलेक्स केरी ने भी 69 रन बनाकर टीम को मजबूती दी है. बेन ड्वार्शुइस और एडम ज़म्पा ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (AFG vs AUS Head To Head)

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल चार वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चारों मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं, अफगानिस्तान ने कोई मैच नहीं जीता है.

इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

एलेक्स कैरी: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 9 मैचों में 516 रन बनाए हैं. एलेक्स कैरी की औसत 28.67 और स्ट्राइक रेट 50.14 है. एलेक्स कैरी के प्रदर्शन से टीम को मजबूती मिलती है.

स्टीवन स्मिथ: ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 10 मैचों में 485 रन बनाए हैं. इस दौरान स्टीवन स्मिथ की औसत 25.53 और स्ट्राइक रेट 53.23 है. स्टीवन स्मिथ ने कई मौकों पर वेस्टइंडीज को मुश्किल परिस्थितियों से उबारा है.

स्पेंसर जॉनसन: ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने पीछे सात मैचों में 22 विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया है. स्पेंसर जॉनसन की इकॉनमी 3.54 और स्ट्राइक रेट 34.37 है. स्पेंसर जॉनसन की धारदार गेंदबाजी अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ा हथियार है.

रहमानुल्लाह गुरबाज: अफगानिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 9 मैचों में 48 की औसत और 92.56 की स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाए हैं. रहमानुल्लाह गुरबाज की निरंतरता और आक्रामकता अफगानिस्तान के टॉप आर्डर को मजबूती देती है.

अजमतुल्लाह उमरजई: अजमतुल्लाह उमरजई ने बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया है. अजमतुल्लाह उमरजई ने पिछले 10 मैचों में 32.71 की औसत और 69.81 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 229 रन बनाए हैं.

राशिद खान: राशिद खान ने पिछले छह मुकाबलों में 5.35 की इकॉनमी और 23.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 14 विकेट हासिल किए हैं. राशिद खान का सटीक और आक्रामक गेंदबाजी अफगानिस्तान के लिए सफलता का एक बड़ा कारण रहा है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़ादरान, सेदीकुल्लाह अतल, राहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), गुलबदीन नैब, अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई, मोहमद नबी, राशिद खान, नूर अहमद, फज़लहक फारूकी.

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मर्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉन्सन, एडम ज़म्पा, नाथन एलीस, बेन ड्वार्शुइस.
  Yugvarta
Previous News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
उत्तराखंड : जनभावनाओं के अनुरूप सख्त भू-कानून
दिल्ली में बदले जा सकते हैं कुछ
AFG vs AUS, ICC Champions Trophy, 2025
Mahakumbh 2025: महाकुंभ ने बनाए 3 गिनीज
'काहिरा-काठमांडू का वीडियो दिखाकर महाकुंभ को बदनाम
"Thank You, Yogi Ji!" – Sanitation workers
 
 
Most Visited
टूटते-झड़ते बालों के लिए घर पर ही
(3417 Views )
UP Board Result 2024: 10वीं और 12वीं
(1070 Views )
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (मॉडल हाउस) में
(1026 Views )
राम नवमी में श्री रामलला का जन्मोत्सव
(909 Views )
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(886 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(828 Views )