Go Back |
Yugvarta
, May 02, 2025 08:42 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI :
Shikhar Dhawan: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अब आधिकारिक तौर पर बताया है कि वह सोफी शाइन के साथ रिश्ते में हैं। दोनों के रिश्ते को लेकर चल रही तमाम अटकलें अब खत्म हो गई हैं। धवन और सोफी काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और कई बार साथ देखे भी गए थे। पहले धवन ने इस रिश्ते पर चुप्पी साधे रखी थी, लेकिन अब धवन और सोफी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने रेड हार्ट इमोजी के साथ लिखा, ‘मेरा प्यार’ जिससे रिश्ता पक्का हो गया।
कौन है सोफी शाइन?
सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं। वह एक प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं और उनकी पढ़ाई-लिखाई भी काफी शानदार रही है। उन्होंने लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई की है और अबू धाबी की नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में दूसरी उपाध्यक्ष (वाइस प्रेसिडेंट) के तौर पर काम कर रही हैं।
हालांकि यह साफ नहीं है कि शिखर और सोफी की पहली मुलाकात कब हुई, लेकिन 2024 में जब धवन ने क्रिकेट से संन्यास लिया, तब सोफी उनके साथ नजर आई थीं। इसके अलावा, वह आईपीएल 2024 के दौरान भी धवन के साथ स्टेडियम में देखी गईं।
शिखर धवन के लिए यह रिश्ता दूसरी बार प्यार में आने जैसा है। इससे पहले उन्होंने आयशा मुखर्जी से शादी की थी, लेकिन 2023 में दोनों का तलाक हो गया। धवन और आयशा का एक बेटा है, जोरावर, जो अब ऑस्ट्रेलिया में अपनी मां के साथ रहता है। धवन का कहना है कि उन्हें अपने बेटे से बात किए एक साल से ज्यादा हो गया है, क्योंकि आयशा ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया है और वह बेटे को बात करने नहीं दे रही हैं।