RR vs MI IPL 2025 : सूर्यकुमार यादव- हार्दिक पंड्या का पलटवार, मुंबई का स्कोर 200 के पार
Go Back |
Yugvarta
, May 01, 2025 09:20 PM 0 Comments
0 times
0
times
Mumbai :
IPL 2025 में आज गुरुवार को मेजबान राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर है. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस लगातार पांच मैच जीतने के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में विजयी छक्का लगाने उतरेगी.
दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स अगर ये मुकाबला हार गई तो उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी. राजस्थान रॉयल्स टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है.
महीश तीक्षणा ने अपने तीसरे और पारी के 12वें ओवर में रिकेल्टन को क्लीन बोल्ड कर दिया. वह 38 गेंद में 61 रन बनाकर आउट हुए. अर्धशतक जमा चुके रोहित शर्मा का साथ देने के लिए अब सूर्यकुमार यादव आए और चौके के साथ अपना खाता खोला.
MI VS RR live updates: रिकेल्टन ने ठोकी फिफ्टी
मुंबई इंडियंस का स्कोर 100 रन के पार हो चुका है. रिकेल्टन ने अर्धशतक ठोक दिया है. कप्तान रोहित शर्मा भी अर्धशतक के करीब हैं. राजस्थान रॉयल्स अगर जल्द ही इस साझेदारी को नहीं तोडे़गी तो उन्हें भारी पड़ सकता है.
5 ओवर में मुंबई का स्कोर 45 रन
रोहित शर्मा 15 गेंद में 17 रन तो रयान रिकेल्टन 15 गेंद में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. पावरप्ले में मुंबई के बल्लेबाजों पर राजस्थानी गेंदबाजों ने काफी हद तक अंकुश लगाया हुआ है.
डीआरएस से मिला रोहित को जीवनदान
दूसरे ओवर में फजलहक फारूकी ने रोहित शर्मा को LBW आउट कर दिया था. जोरदार अपील के बाद जब अंपायर ने उंगली खड़ी की तो साथी प्लेयर रयान रिकेल्टन से लंबी बातचीत के बाद हिटमैन ने डीआरएस लिया. किस्मत रोहित शर्मा के साथ थी क्योंकि रिप्ले में पता लगा कि गेंद का इम्पैक्ट लेग स्टंप के बाहर था. थर्ड अंपायर ने फैसला बदल दिया और रोहित शर्मा के चेहरे पर बड़ी मुस्कुराहट और मुंबई इंडियंस के खेमे में खुशी की लहर.
राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव है. चोटिल संदीप सिंह की जगह आकाश मधवाल और वानिंदु हसरंगा की जगह कुमार कार्तिकेय को मौका दिया गया है. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि अगर वे टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी करना पसंद करते. इस बीच स्टार स्पोर्ट्स पर मैच की कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने कहा कि इस मैच में टॉस का ज्यादा असर नहीं होगा.