EPFO में बड़ा बदलाव, अलग से बन रहा है एक रिजर्व फंड! अब ज्यादा सुरक्षित होगा PF का पैसा
Go Back |
Yugvarta
, Feb 17, 2025 05:45 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के करोड़ों सदस्यों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार अब EPFO के लिए एक 'ब्याज स्थिरीकरण रिजर्व फंड' (Interest Stabilisation Reserve Fund) बनाने पर विचार कर रही है. इसका मकसद EPFO के 6.5 करोड़ से अधिक सदस्यों को उनके प्रोविडेंट फंड (PF) योगदान पर स्थिर ब्याज दर देना होगा.
बाजार के उतार-चढ़ाव से बचे रहेंगे
द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रम और रोजगार मंत्रालय ने इस संबंध में एक आंतरिक अध्ययन शुरू किया है. इस अध्ययन के आधार पर, EPFO सदस्यों को उनके निवेश पर मिलने वाले रिटर्न से अलग एक स्थिर ब्याज दर
रिपोर्ट के मुताबिक, EPFO हर साल ब्याज से होने वाली अतिरिक्त आय को अलग रखकर एक रिजर्व फंड बनाएगा. इस फंड का इस्तेमाल ऐसे समय में किया जाएगा, जब EPFO के निवेश पर रिटर्न कम हो जाए
मिल सकेगी. माना जा रहा है कि यह कदम बाजार में उतार-चढ़ाव के प्रभाव से सदस्यों को बचाने के लिए उठाया जा रहा है.
कैसे काम करेगा ये फंड?
रिपोर्ट के मुताबिक, EPFO हर साल ब्याज से होने वाली अतिरिक्त आय को अलग रखकर एक रिजर्व फंड बनाएगा. इस फंड का इस्तेमाल ऐसे समय में किया जाएगा, जब EPFO के निवेश पर रिटर्न कम हो जाए. इससे सदस्यों को एक निर्धारित ब्याज दर मिलती रहेगी, भले ही बाजार में कितना भी उतार-चढ़ाव हो.
कब लागू होंगे नए नियम?
फिलहाल यह योजना शुरुआती चरण में है और इस साल के अंत तक इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है. अगर EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) से योजना को मंजूरी मिल जाती है, तो इसे 2026-27 से लागू किया जा सकता है. आपको बता दें, EPFO के सेंट्रल बोर्ड की अध्यक्षता श्रम और रोजगार मंत्री करते हैं.
ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव
आपको बता दें, EPFO की ब्याज दरें साल-दर-साल बदलती रही हैं. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए EPFO ने सदस्यों के लिए ब्याज दर 8.25 फीसदी तय की थी. अनुमान है कि 28 फरवरी को होने वाली CBT की बैठक में इस दर को 2024-25 के लिए भी बरकरार रखा जा सकता है.
मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, EPFO की ब्याज दरें 1952-53 में 3 फीसदी से शुरू होकर 1989-90 में 12 फीसदी तक पहुंच गई थीं. यह दर 2000-01 तक बनी रही, लेकिन 2001-02 में घटकर 9.5 फीसदी हो गई. 2021-22 में यह दर 8.1 फीसदी तक गिर गई, जिसके बाद इसे थोड़ा बढ़ाकर 8.25 फीसदी कर दिया गया.
पीएफ अकाउंट के लिए ATM की सुविधा
जनवरी की शुरुआत में सरकार की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया था कि जल्द ही कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) के सदस्य, अपने पीएफ अकाउंट में जमा पैसा एटीएम से निकाल सकेंगे. इसके लिए उन्हें अलग से एक ATM भी दिया जाएगा.