Reserve Bank Of India / 100 और 200 रुपये के नोट पर बड़ा अपडेट
Go Back |
Yugvarta
, Jun 17, 2025 10:04 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi :
Reserve Bank Of India: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा अप्रैल 2025 में जारी किए गए निर्देशों का असर अब बाजार में स्पष्ट रूप से नजर आने लगा है। देश के 73 प्रतिशत एटीएम अब एक कैसेट से 100 और 200 रुपये के नोट देने लगे हैं, जिससे आम जनता को छोटे नोटों की उपलब्धता में राहत मिल रही है।
बढ़ी 100 और 200 रुपये के नोटों की पहुंच
RBI ने 30 सितंबर 2025 की समयसीमा तय की है, जिसके तहत देश के कम से कम 75 प्रतिशत एटीएम से 100 और 200 रुपये के नोट निकलने चाहिए। इस दिशा में लगातार प्रगति हो रही है। भारत की सबसे बड़ी नकदी प्रबंधन कंपनी, सीएमएस इंफो सिस्टम्स ने जानकारी दी है कि दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 65 प्रतिशत था, जो अब 73 प्रतिशत तक पहुंच चुका है।
कंपनी के नकदी प्रबंधन प्रमुख, अनुश राघवन के अनुसार, देश में उपभोक्ता व्यय का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा आज भी नकदी आधारित है। खासकर ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में छोटे नोटों की मांग अधिक है, क्योंकि वहां डिजिटल भुगतान की पहुंच सीमित है। ऐसे में छोटे नोटों की उपलब्धता लोगों की दैनिक जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभा रही है।
आरबीआई ने तय किए एटीएम मानक
आरबीआई के सर्कुलर के मुताबिक, 31 मार्च 2026 तक यह लक्ष्य और सख्त हो जाएगा, जब देश के 90% एटीएम से कम से कम एक कैसेट के जरिए 100 या 200 रुपये के नोट मिलने चाहिए। इस पहल का उद्देश्य है कि आम जनता, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग, दैनिक लेनदेन के लिए आवश्यक छोटे नोटों तक आसानी से पहुंच बना सकें।
बढ़ी एटीएम इंटरचेंज फीस: कैश निकालना होगा महंगा
आरबीआई ने इसके साथ एक और बड़ा फैसला लिया है। 1 मई 2025 से एटीएम इंटरचेंज फीस में बढ़ोतरी की गई है। इसका सीधा असर उन उपभोक्ताओं पर पड़ेगा जो हर महीने मुफ्त ट्रांजैक्शन की सीमा पार कर लेते हैं।