हरियाणा का नेटबॉल (फास्ट 5) में दबदबा, पुरुष और महिला दोनों वर्गों में जीते स्वर्ण पदक
Go Back |
Yugvarta
, Feb 11, 2025 10:19 PM 0 Comments
0 times
0
times
देहरादून :
38वें राष्ट्रीय खेल में हरियाणा ने नेटबॉल (फास्ट 5) प्रतियोगिता में अपना परचम लहराते हुए पुरुष और महिला दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीतकर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। पुरुष फाइनल में हरियाणा ने केरल को 32-29 से मात दी, जबकि महिला वर्ग के रोमांचक फाइनल में हरियाणा ने तेलंगाना को 23-20 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
पुरुष वर्ग में हरियाणा का शानदार प्रदर्शन
हरियाणा की पुरुष टीम ने क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड को 42-26 से हराकर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। वहीं, जम्मू-कश्मीर ने पंजाब को 32-27 से चौंकाया, जबकि तेलंगाना ने गुजरात को 37-19 से हराया और राजस्थान ने केरल को 32-30 से मात दी।
सेमीफाइनल में हरियाणा ने राजस्थान को 44-32 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि केरल ने जम्मू-कश्मीर को 38-26 से हराया। कांस्य पदक के लिए राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के बीच मुकाबला 33-33 की बराबरी पर खत्म हुआ, जिससे दोनों टीमों को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला।
महिला वर्ग में भी हरियाणा की बादशाहत
महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हरियाणा ने उत्तराखंड को 30-09 से हराया, तेलंगाना ने हिमाचल प्रदेश को 24-18 से मात दी, पंजाब ने कर्नाटक को 23-17 से हराया और असम ने दिल्ली को 30-29 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में हरियाणा ने पंजाब को 24-22 से हराया, जबकि तेलंगाना ने असम को 29-24 से मात दी।
कांस्य पदक मुकाबला 23-23 की बराबरी पर समाप्त हुआ, जिससे पंजाब और असम को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
हरियाणा की इस ऐतिहासिक जीत के साथ नेटबॉल (फास्ट 5) स्पर्धा का समापन हुआ। इस प्रदर्शन ने राज्य की खेल शक्ति को एक बार फिर साबित कर दिया और भारतीय नेटबॉल में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को उजागर किया।