सीएम धामी और UP CM योगी ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण, योगी ने बचपन के स्कूल में बिताए यादगार पल
Go Back |
Yugvarta
, Feb 08, 2025 05:53 PM 0 Comments
0 times
0
times
Pauri Garhwal :
पौड़ी, 8 फरवरी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पौड़ी जिले के यमकेश्वर विकासखंड में राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर के नव निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। इसके अलावा ग्राम पंचायत पंचुर के बारातघर का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूली बच्चों से संवाद किया और विद्यालय का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड (आईजीएल) की वार्षिक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने इसी विद्यालय में कक्षा 5 तक पढ़ाई की है और अपने स्कूल में आकर उन्हें अपार खुशी हो रही है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए बधाई दी।
सीएम योगी ने कहा कि अब सरकारी स्कूलों का कायाकल्प हो रहा है और आईजीएल जैसी कंपनियों के सहयोग से स्मार्ट क्लासरूम, अत्याधुनिक लैब, वॉशरूम और वर्चुअल क्लास जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। उन्होंने शिक्षकों से इन संसाधनों का सदुपयोग कर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की अपील की।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री योगी का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता उनके प्रति अपार स्नेह रखती है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ साधारण परिवार में जन्मे, लेकिन अपनी मेहनत और संकल्प के बल पर देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री बने। 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में अराजकता थी, लेकिन अब प्रदेश सुशासन और विकास की राह पर अग्रसर है।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में उत्तराखंड देश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ से प्रयागराज से मेरठ तक बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे को हरिद्वार तक विस्तारित करने का अनुरोध किया।
सीएम योगी के शिक्षक रहे राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि योगी आदित्यनाथ बचपन से ही पढ़ाई और हर क्षेत्र में होनहार थे। उनकी मेहनत और संकल्प शक्ति ही उनकी सफलता की कुंजी है।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, विधायक रेनू बिष्ट, आईजीएल प्रवर निदेशक उमाशंकर भारतिया, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।