38वें राष्ट्रीय खेल: बीच वॉलीबॉल में आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु ने जीते स्वर्ण पदक
Go Back |
Yugvarta
, Feb 07, 2025 09:10 AM 0 Comments
0 times
0
times
Haridwar :
हरिद्वार, 7 फ़रवरी : गंगा नदी के तट पर शिवपुरी में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
गुरुवार को हुए फाइनल मुकाबलों में पुरुष वर्ग में आंध्र प्रदेश 02 ने तमिलनाडु 02 को 46-42 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं, महिला वर्ग में तमिलनाडु 01 ने पुडुचेरी 02 को 42-26 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
रजत और कांस्य पदक विजेता टीमें
पुरुष वर्ग में तमिलनाडु 02 ने रजत पदक जीता, जबकि गोवा 01 ने कांस्य पदक जीता। कांस्य पदक के मुकाबले में गोवा 01 ने तेलंगाना 01 को 56-53 से हराया।
महिला वर्ग में पुडुचेरी 02 को रजत पदक मिला, जबकि कांस्य पदक के मुकाबले में पुडुचेरी 01 ने तेलंगाना 01 को 42-31 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विजेताओं को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर उत्तराखंड की माननीय खेल मंत्री रेखा आर्य और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया साथ ही खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
38वें राष्ट्रीय खेल में बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शानदार और रोमांचक रहा, जिसमें विभिन्न राज्यों की टीमों ने बेहतरीन खेल भावना के साथ भाग लिया।