Champions Trophy 2025 / CT के लिए पाक को कैंसल करनी पड़ी ओपनिंग सेरेमनी, पूरा प्लान हुआ चौपट
Go Back |
Yugvarta
, Jan 30, 2025 08:13 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI :
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब सिर्फ तीन हफ्ते का वक्त बचा है, और इस समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर जबरदस्त दबाव बना हुआ है। सबसे बड़ी चिंता यह है कि क्या PCB लाहौर और कराची के स्टेडियमों को टूर्नामेंट से पहले तैयार कर पाएगा या नहीं। इन चुनौतियों के बीच, PCB ने एक बड़ा फैसला लेते हुए टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी को रद्द करने का निर्णय लिया है।
PCB के फैसले से टूर्नामेंट पर असर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार चैंपियंस ट्रॉफी से पहले होने वाली कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस और आधिकारिक फोटोशूट भी नहीं होगा। इससे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही थीं, वे भी समाप्त हो गई हैं। अब टीम इंडिया पूरी टीम के साथ ही सीधे दुबई जाएगी, जहां उसके मुकाबले खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट से पहले PCB का प्लान चौपट
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, PCB ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि दो प्रमुख टीमें - ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड - वक्त पर पाकिस्तान नहीं पहुंच सकेंगी। ऑस्ट्रेलिया इस समय श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त है, जबकि इंग्लैंड भारत में टी20 और वनडे सीरीज खेल रही है।
सिर्फ ओपनिंग सेरेमनी ही नहीं, बल्कि हर आईसीसी इवेंट से पहले होने वाली कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस और ट्रॉफी के साथ आधिकारिक फोटोशूट भी रद्द कर दिया गया है। इससे यह स्पष्ट हो गया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान नहीं जाएंगे। पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि रोहित प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं, लेकिन अब यह संभावना पूरी तरह खत्म हो गई है।
स्टेडियमों की तैयारी अधूरी
PCB पहले से ही स्टेडियमों के निर्माण कार्य में देरी के कारण आलोचना का सामना कर रहा है। लाहौर और कराची के दो प्रमुख वेन्यू अब तक पूरी तरह तैयार नहीं हो पाए हैं, जबकि पहले ही डेडलाइन निकल चुकी है और नई डेडलाइन भी करीब है। ऐसे में स्टेडियम की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
इससे साफ है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों को लेकर PCB मुश्किल में फंसता नजर आ रहा है। समय पर स्टेडियम तैयार करना और टूर्नामेंट को सफल बनाना बोर्ड के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।