Saif Health Update / सैफ हुए ICU में शिफ्ट, चाकू शरीर के अंदर था... कैसी रही सर्जरी?
Go Back |
Yugvarta
, Jan 16, 2025 07:00 PM 0 Comments
0 times
0
times
Mumbai : Saif Health Update: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात हमलावर ने हमला कर दिया। इस हमले में सैफ को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी है कि सैफ की न्यूरो सर्जरी सफल रही है और अब उन्हें ऑपरेशन थिएटर से ICU में शिफ्ट किया गया है।
रीढ़ की हड्डी से निकाला गया चाकू का टुकड़ा
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर चाकू से छह वार किए गए, जिनमें दो घाव गहरे थे। इनमें से एक घाव उनकी
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में हमला हुआ। चाकू से वार में दो गहरी चोटें आईं। लीलावती अस्पताल में न्यूरो सर्जरी के बाद उनकी हालत स्थिर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सैफ की टीम ने बयान दिया है कि वह खतरे से बाहर हैं।
रीढ़ की हड्डी के पास था, जहां चाकू का ढाई इंच का टुकड़ा फंसा हुआ था। इसे सफलतापूर्वक निकाल दिया गया है। डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम उनकी सेहत की निगरानी कर रही है।
सैफ की स्थिति स्थिर, टीम ने जारी किया बयान
सैफ अली खान की टीम ने बयान जारी कर बताया कि अभिनेता खतरे से बाहर हैं और तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। परिवार ने प्रशंसकों और मीडिया से धैर्य बनाए रखने और अफवाहें न फैलाने की अपील की है।
पुलिस ने जांच तेज की
मुंबई पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। क्राइम ब्रांच की टीम और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक पूरे मामले की तहकीकात कर रहे हैं। पुलिस ने सैफ अली खान के घर के सभी CCTV फुटेज कब्जे में ले लिए हैं और फ्रेंडली एंट्री के एंगल से भी जांच की जा रही है।
सोसाइटी के सदस्यों और स्टाफ से पूछताछ जारी
पुलिस ने सैफ के घर के सुरक्षा स्टाफ और घरेलू सहायकों को पूछताछ के लिए बुलाया है। सोसाइटी के चेयरमेन और सेकेरेटरी को भी तलब किया गया है। सवाल उठ रहा है कि इतनी सुरक्षा के बावजूद हमलावर घर के अंदर कैसे पहुंचा।
करीना कपूर की अपील
सैफ की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर ने एक बयान में कहा कि यह घटना घर में चोरी की कोशिश के दौरान हुई। उन्होंने बताया कि सैफ के हाथ में चोट आई है, लेकिन परिवार के बाकी सदस्य सुरक्षित हैं।