निकाय चुनाव को लेकर BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, जानें किसके लिए है क्या ?
Go Back |
Yugvarta
, Jan 15, 2025 12:00 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun : निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बता दें सभी निकायों के लिए एक संयुक्त रूप से संकल्प पत्र तैयार किया गया है. जबकि 11 नगर निगमों के लिए संकल्प पत्र अलग-अलग तैयार किया है.
जनवरी में लागू होगा UCC
निकाय चुनाव को लेकर BJP ने जारी किया घोषणा पत्र
बता दें निकाय चुनाव के लिए पहली बार घोषणा पत्र जारी हुआ है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजित किया गया है. सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने संकल्प पत्र का लोकार्पण किया है. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी , कैबिनेट मंत्री
निकाय चुनाव को लेकर BJP ने जारी किया घोषणा पत्र
भाजपा की गारंटी का है संकल्प : CM
प्रेम चंद्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद थे.
भाजपा की गारंटी का है संकल्प : CM
बता दें घोषणा पत्र 11 नगर निगमों के लिए अलग – अलग तैयार किया गया है. जबकि सभी निकायों के लिए संकल्प पत्र एक संयुक्त रूप से तैयार किया है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा नगर निगम चुनाव के लिए जारी संकल्प पत्र शहरी विकास के प्रति ट्रिपल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. यह संकल्प पत्र आने वाले पांच साल तक भाजपा की गारंटी का संकल्प है.
जनवरी में लागू होगा UCC
सीएम ने कहा प्रदेश में विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक को देने का प्रयास किया गया है. इसके साथ ही मातृशक्ति के सशक्तिकरण के लिए लखपति दीदी जैसी योजनाओं को शुरू किया गया है. वहीं युवाओं को कौशल संपन्न बनाने के लिए भी योजनाएं चलाई जा रही है. सीएम ने कहा इसी माह यूसीसी को लागू करने की तैयारी है.