» राज्य » उत्तराखंड
उत्तराखंड: दून की धरती पर कदम रखते ही पारंपरिक स्वागत से खुशी से खिल गए प्रवासी उत्तराखंडी
Go Back | Yugvarta , Jan 12, 2025 12:47 AM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image देहरादून : 
रविवार को आयोजित होने जा रहे प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन के लिए पंजीकृत प्रवासी उत्तराखंडी देहरादून पहुंच गए हैं। दून पहुंचने पर एयरपोर्ट और होटल में उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपराओं के साथ सभी का स्वागत किया गया। जिस पर प्रवासियों ने शानदार प्रतिक्रिया दी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर, रविवार को स्थानीय होटल में प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में 17 देशों में रहने वाले उत्तराखंडी पहुंच रहे हें। ज्यादातर पंजीकृत प्रवासी, रविवार देर शाम तक देहरादून पहुंच चुके हैं। इस एक दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। सम्मेलन में उत्तराखंड में निवेश की संभावना, हॉस्पेटिलिटी – वेलनेस, कौशल विकास, विदेश में रोजगार और उच्च शिक्षा के साथ ही उद्यान जड़ी- बूटी में संभावना विषय पर चार अलग अलग सत्रों में पैनल डिस्कशन भी किया जाएगा।
इधर, देहरादून पहुंचने पर प्रवासियों का छोलिया नृतकों और पारंपरिक वेश भूषा में तैयार स्वागत टोली ने तिलक लगाकर किया। जिस पर तमाम प्रवासी भाव विभौर नजर आए। अमेरिका से आई अनीता शर्मा ने कहा कि, इस तरह के स्वागत से वो अपने बचपन के दिनों में खो गई। वहीं यूएई से आए शैलेंद्र नेगी ने आयोजन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए, कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपरओं से स्वागत विशिष्ट अनुभव रहा है।

शामिल हो रहे हैं कई दिग्गज-
इस सम्मेलन में विदेश में रहते हुए अलग -अलग क्षेत्रों में नाम कमाने वाले कई प्रवासी उत्तराखंडी शामिल हो रहे हैं। इसमें प्रवासी भारतीय सम्मान प्राप्त दुबई निवासी गिरीश चंद्र पंत के अलावा चीन से देव रतूड़ी, अमेरिका से डॉ अनिता शर्मा, जापान से भुवन तिवारी, सिंगापुर से सुनील थपलियाल, मीनाक्षी डबराल, थाईलैंड से डॉ एके काला जैसे नाम शामिल हैं।

विदेशों में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडियों को अपनी मिट्टी से जोड़ने के पहल खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की। दरअसल, दिसंबर 2023 में आयोजित इन्वेस्टर समिट से पहले सीएम धामी विदेश दौरे पर गए थे, जहां प्रवासियों ने उनका उत्तराखंड की रीति परंपरा से स्वागत किया। इस दौरान तताम सफल लोगों की मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई। इसी के बाद मुख्यमंत्री ने ऐसे प्रवासियों के अनुभव का लाभ लेने के लिए, शासन में प्रवासी उत्तराखंडी सेल गठित किए जाने के साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन भी आयोजित करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में गत सात नवंबर को देहरादून में अपने देश के भीतर ही विभिन्न राज्यों में रहने वाले उत्तराखंडियों के बीच ऐसा ही एक सम्मेलन आयोजित किया जा चुका है।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
हेरा फेरी 3 में नजर आ सकती
शाहरुख खजान ने किया वेब सीरीज का
आचार्य सत्येंद्र दास का कुशलक्षेम जानने पीजीआई
हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की
दोनों दल चाहते थे कि हादसा होः
CM Yogi and Bhutanese King take sacred
 
 
Most Visited
टूटते-झड़ते बालों के लिए घर पर ही
(3394 Views )
UP Board Result 2024: 10वीं और 12वीं
(1046 Views )
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (मॉडल हाउस) में
(998 Views )
राम नवमी में श्री रामलला का जन्मोत्सव
(879 Views )
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(857 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(801 Views )