IndW Vs IreW ODI: पहले वनडे में टीम इंडिया ने आयरलैंड 6 विकेट से हराया, प्रतिका रावल शतक से चुकी
Go Back |
Yugvarta
, Jan 10, 2025 09:07 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI :
भारत और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. शुक्रवार को सौराष्ट्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत की जीत की हीरो रही अपना चौथा मैच खेल रही प्रतिका रावल. रावल बेशक अपना शतक चूक गई लेकिन भारत को ये मैच जीताने में उनकी अहम भूमिका रही.
प्रतिका रावल अपना चौथा मैच खेल रही थी. मंधाना के साथ पारी की शुरुआत करने उतरी इस खिलाड़ी ने पूरे धैर्य के साथ 89 रन की आकर्षक पारी खेली. प्रतिका ने ने ये रन 96 गेंद में 10 चौके और 1 छक्का लगाते हुए बनाया. वे चौथे विकेट के रुप में तब आउट हुई जबह भारत को जीत के लिए सिर्फ 7 रन चाहिए थे.
भारत को इस मैच को जीतने के लिए 239 रन का लक्ष्य मिला था. 34.3 ओवर में 6 विकेट पर 241 रन बनाकर टीम इंडिया ने ये मैच 6 विकेट से जीत लिया. रावल के 89 के अलावा मंधाना ने 41 और तेजल हासाबनिस ने 53 रन बनाए. आयरलैंड के लिए एमी मेगीरे ने 3 विकेट लिए.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड ने 7 विकेट पर 238 रन बनाए थे. कप्तान गेबी लेविस ने 129 गेंद में 15 चौके लगाते हुए 92 रन बनाए थे. लेह पॉल ने 59 रन बनाए थे. भारत के लिए प्रिया मिश्रा ने 2, तितास साधु, सयाली सतघरे और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट लिए थे.