नए साल पर शासन ने छह IPS अधिकारियों को किया पदोन्नत, आदेश जारी
Go Back |
Yugvarta
, Jan 02, 2025 02:47 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun :
उत्तराखंड :शासन से बड़ी खबर सामने आ रही है. शासन ने छह आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन किये हैं. इसे लेकर बीते देर शाम लिस्ट भी जारी कर दी गई है. लिस्ट में पहला नाम IPS आयुष अग्रवाल का है. इसके साथ ही श्वेता चौबे को भी प्रमोशन दिया गया है.
लिस्ट में इन अफसरों का नाम है शामिल
शासन ने छह IPS अधिकारियों को किया पदोन्नत
जारी किए आदेश के मुताबिक 2016 बैच के छह आईपीएस अधिकारियों को नौ साल की IPS सेवा पूरी करने के बाद जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड यानी लेवल 12 में पदोन्नत किया गया है. इन 6 अधिकारियों में से एक डायरेक्ट IPS (RR) हैं और 5 प्रोमोटी आईपीएस (SPS) हैं.
लिस्ट में इन अफसरों का नाम है शामिल
IPS आयुष अग्रवाल
IPS अमित श्रीवास्तव-1
IPS श्वेता चौबे
IPS अमित श्रीवास्तव-2
IPS देवेन्द्र पींचा
IPS प्रदीप कुमार राय