"प्रभु ईसा मसीह की शिक्षाएं प्रेम, सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देती हैं: प्रधानमंत्री मोदी
Go Back |
Yugvarta
, Dec 24, 2024 07:20 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI :
नई दिल्ली। अमेरिकी मशहूर सिंगर मैरी मिलबेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहिष्णुता, शांति के प्रति उनके समर्पण को सराहा है। पीएम मोदी सोमवार को दिल्ली में कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में भाग लेने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के शब्दों ने उन्हें छू लिया। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के अमेरिका के दौरे की एक फोटो भी शेयर की जिसमें पीएम मोदी उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।
मैरी मिलबेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, "पीएम मोदी ने कहा, "प्रभु मसीह की शिक्षाएं प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का जश्न मनाती हैं। यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी इस भावना को और मजबूत बनाने के लिए काम करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपका भला हो। ईसा मसीह प्रेम का सबसे बड़ा उपहार और उदाहरण हैं। क्रिसमस समारोह में मेरे उद्धारकर्ता ईसा मसीह का सार्वजनिक रूप से सम्मान करने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद। आपके शब्दों ने मुझे छू लिया। भारत में मेरे सभी भाइयों और बहनों को क्रिसमस की मेरी तरफ से बहुत- बहुत शुभकामनाएं।"
बता दें कि क्रिसमस के मौके पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में भाग लिया था। इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतवासियों से भाईचारे की भावना को और सशक्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब समाज में हिंसा फैलाने और व्यवधान उत्पन्न करने के प्रयास होते हैं, तो इससे उन्हें गहरी पीड़ा होती है। ऐसा नहीं होना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने क्रिसमस समारोह में कहा कि भारत के उज्जवल भविष्य के लिए हर एक व्यक्ति को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। उन्होंने लोगों से एकजुट होकर चुनौतियों का सामना करने की अपील की। पीएम मोदी ने आगे कहा, "प्रभु ईसा मसीह की शिक्षाएं प्रेम, सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देती हैं। यह जरूरी है कि हम सभी इस भावना को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करें।"