» देश
दिल्ली विधानसभा चुनाव- कांग्रेस ने 28 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम किए तय, इन नेताओं ने नाम पर लगी मुहर
Go Back | Yugvarta , Dec 24, 2024 06:10 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image DELHI : 
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रही हैं. इस बीच कांग्रेस ने भी 28 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई. जिसमें कुल 35 सीटों को लेकर चर्चा हुई. सूत्रों की मानें तो, कांग्रेस सीएम आतिशी के सामने कालका जी सीट से अलका लांबा को चुनावी मैदान में उतारने जा रही है. सीईसी की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है.

सूत्रों की मानें तो मंगलवार को हुई सीईसी की बैठक में कांग्रेस ने सीमापुरी से राजेश लिलोठिया का नाम तय किया है. जबकि जंगपुरा से कांग्रेस फरहाद सूरी को अपना प्रत्याशी बना सकती है. वहीं मटिया महल सीट से कांग्रेस आसिम अहमद को अपना उम्मीदवार बना सकती है. जबकि बिजवासन से देवेंद्र सहरावत का नाम तय किया गया है.

बता दें कि आसिम अहमद खान और देवेंद्र सहरावत आम आदमी के पूर्व विधायक रह चुके हैं. दोनों नेता कल यानी सोमवार को ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं. केजरीवाल ने आसिम अहमद खान को भ्रष्टाचार के आरोप में अपनी कैबिनेट से बेदखल किया था. वहीं देवेंद्र सहरावत पहले बीजेपी और उसके बाद शिवसेना के सदस्य रह चुके हैं.

बता दें कि दिल्ली की सत्ता से दस साल से बाहर बैठी कांग्रेस बार कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती. इसे लेकर पार्टी बूथ लेवल पर काम कर रही है. इसीलिए पार्टी ने कल यानी सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र की तैयारी के लिए बैठक की. इस बैठक में दिल्ली कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए. इस बैठक में दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, “केवल वही वादे किए जाने चाहिए, जिन्हें पूरा किया जा सके. कांग्रेस केवल बातें करने में विश्वास नहीं रखती है.”

बता दें कि पिछले दो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को शर्मशार हार का सामना करना पड़ा है. जिसके चलते इस बार कांग्रेस हर हाल में दिल्ली की सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है, जिसके लिए कांग्रेस आलाकमान इस बार सीट बंटवारे और पार्टी के भीतर की नाराजगी पर भी नजर बनाए हुए हैं. इन सबको देखते हुए राहुल गांधी 28 दिसंबर को उत्तरपूर्वी दिल्ली के सीमापुरी में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं.
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
अटलजी और गोरखपुर: रिश्तों की कहानी, यादों
सीएम योगी ने नवनियुक्त राज्यपालों को दी
UP: 48 घंटों में हुए एनकाउंटर के
नेहरू नहीं चाहते थे कि बाबा साहेब
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तीन
मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न,
 
 
Most Visited
टूटते-झड़ते बालों के लिए घर पर ही
(3361 Views )
UP Board Result 2024: 10वीं और 12वीं
(980 Views )
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (मॉडल हाउस) में
(950 Views )
राम नवमी में श्री रामलला का जन्मोत्सव
(834 Views )
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(805 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(761 Views )