संभल एएसआई ने किया 5 तीर्थ और 19 कूपों का निरीक्षण, जल्द रिपोर्ट
Go Back |
Yugvarta
, Dec 20, 2024 06:35 PM 0 Comments
0 times
0
times
संभल :
एसआई ने 5 तीर्थ और 19 कूपों का सर्वे किया है. संभल के डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि ‘4 सदस्यीय टीम ने सर्वे किया. संभल में 5 तीर्थ और 19 कुओं का एएसआई ने निरीक्षण किया. जो नया मंदिर मिला है उसका निरीक्षण किया गया. टीम ने बताया कि 8 से 10 घंटे तक सर्वे का काम हुआ.’ डीएम पेंसिया ने कहा कि खोले गए प्राचीन मंदिर का भी सर्वेक्षण किया गया. एएसआई अपनी रिपोर्ट जल्द हमें सौंपेगी.