Maha Kumbh 2025: महाकुंभ से लौटते समय घर ले आएं ये चीजें, सौभाग्य में होगी वृद्धि
Go Back |
Yugvarta
, Dec 20, 2024 11:14 AM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow : Kumbh Mela 2025: हर 12 साल में महाकुंभ मेले का आयोजन किया जाता है। नए साल में संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ मेले की शुरुआत होने वाली है। हिंदू धर्म में इस महाकुंभ का विशेष महत्व बताया गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो भी जातक महाकुंभ मेले में स्नान करता है उसे सभी पापों से मुक्ति मिलती है और कई गुना अधिक पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। तो अगर आप महाकुंभ जाने वाले हैं तो वहां से इन चीजों को अपने घर जरूर लेकर आएं। कहते हैं कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि
मान्यता है कि महाकुंभ के दौरान संगम में शाही स्नान करने से व्यक्ति में दिव्य ऊर्जा का संचार होता है और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके अलावा, ज्योतिष शास्त्र में तो यह भी बताया गया है कि महाकुंभ से लौटते समय कौन सी चीजें घर लानी चाहिए।
और संपन्नता आती है। इसके साथ ही भाग्य का साथ मिलता है।
महाकुंभ से घर ले आएं दिव्य मिट्टी
प्रयागराज में तीन पवित्र नदियों का संगम है गंगा, यमुना और सरस्वती, इसलिए इस शहर को संगम नगरी के नाम से भी जाना जाता है। संगम किनारे लगने वाला महाकुंभ मेले का भी खास महत्व होता है। तो अगर आप महाकुंभ मेला जा रहे हैं तो यहां से संगम की मिट्टी जरूर घर लेकर आएं। यह मिट्टी बहुत ही पवित्र मानी जाती है। संगम की मिट्टी पूजा स्थल या मुख्य द्वार पर रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
महाकुंभ से घर ले आएं शुद्ध भोग
महाकुंभ जितने लंबे क्षेत्र में लगता है, उस स्थान पर पड़ने वाले हर मंदिर में विशेष भोग लगाया जाता है। ऐसे में उस भोग को अवश्य घर लेकर आएं। इसके अलावा, महाकुंभ में भी जो खान-पान की व्यवस्था होती है वह किसी दिव्य भोग से कम नहीं ऐसे में उसे भी घर ला सकते हैं।
महाकुंभ से घर ले आएं पवित्र पुष्प
मंदिर से लेकर पवित्र नदी तक के माध्यम से आपको जहां भी पूजा के फूल दिखें उसे अवश्य घर लाएं। यहां तक कि साधु संतों के द्वारा भी आपको आशीर्वाद में अगर फूल मिले तो उसे घर में अवश्य लाकर रखें। इससे घर के संकट दूर हो जाएंगे और घर में पारिवारिक शांति स्थापित होगी।
शिवलिंग
महाकुंभ मेले से शिवलिंग घर लाना भी अत्यंत शुभ और फलदायी माना जाता है। इसके अलावा आप चाहे तो पारस पत्थर भी घर ला सकते हैं। इसे पूजा वाले स्थान पर रखने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है।
गंगाजल
महाकुंभ जा रहे हैं तो वहां से गंगाजल लाना बिल्कुल भी न भूलें। गंगाजल को घर लाकर पूजा घर या किसी साफ-सुथरे जगह पर रखें। इससे घर में समृद्धि और संपन्नता बनी रहती है। इसके साथ ही घर-परिवार में सकारात्मक का माहौल बना रहता है।
तुलसी
महाकुंभ मेले से आप तुलसी भी घर ला सकते हैं। तुलसी को घर में रखने से दरिद्रता दूर होती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। वहीं ध्यान रहें कि तुलसी के पास नियमित रूप से शाम के समय दीया जलाएं और सुबह में जल अर्पित करें। तुलसी की पूजा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है। साथ ही धन-धान्य में बरकत होती है।