» राज्य » Maharashtra
Maharashtra: विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन 173 विधायकों ने ली शपथ
Go Back | Yugvarta , Dec 07, 2024 07:03 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image MUMBAI : 
मुंबई, 7 दिसंबर : नवगठित 15वीं महाराष्ट्र विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन शनिवार को करीब 173 विधायकों ने शपथ ली. इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिलीप वलसे पाटिल, पूर्व मंत्री छगन भुजबल, चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, हसन मुश्रीफ, पहली बार विधायक बनी श्रीजया चव्हाण (पूर्व सीएम अशोक चव्हाण की बेटी), सना मलिक (पूर्व मंत्री नवाब मलिक की बेटी) सहित अन्य ने शपथ ली.

इसके बाद विधानसभा स्थगित कर दी गई. विधानसभा रविवार को सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगा और शेष विधायक शपथ लेंगे. प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर ने कार्यवाही की अध्यक्षता की. उन्होंने चैनसुख संचेती, जयकुमार रावल, माणिकराव कोकाटे और आशीष जायसवाल सहित पीठासीन अधिकारियों के एक पैनल की घोषणा की. अधिकांश विधायकों ने ईश्वर और अल्लाह के नाम पर शपथ ली, जबकि अजीत पवार सहित कुछ ने भारत के संविधान के प्रति सच्ची आस्था और निष्ठा रखने की शपथ ली. कुछ विधायकों ने संस्कृत भाषा में शपथ ली. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले और बाद में महायुति विधायकों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जय, जय श्रीराम और वंदे मातरम के नारे लगाए.
इससे पहले भाजपा विधायकों का एक समूह भारत माता की जय जैसे नारे लगाते हुए विधान भवन में दाखिल हुआ, जबकि पार्टी अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व में एनसीपी विधायक गुलाबी पगड़ी पहनकर आए. लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले अजित पवार ने गुलाबी जैकेट पहनना शुरू कर दिया था और पार्टी के बैनर और पोस्टर में गुलाबी रंग का इस्तेमाल किया गया था. उपमुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना विधायक भगवा पगड़ी पहनकर आए.

इसके बाद फडणवीस, शिंदे और पवार के नेतृत्व में महायुति विधायकों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस बीच उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को शपथ न लेने के महाविकास अघाड़ी के कदम की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें रविवार को शपथ लेनी होगी, क्योंकि उसके बाद ही वे सोमवार को कार्यवाही में भाग ले पाएंगे.

एमवीए विधायकों ने कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद सदन से वॉकआउट कर दिया. बाद में उन्होंने घोषणा की कि उन्होंने सोलापुर के मालशिरस निर्वाचन क्षेत्र के मरकडवाड़ी में ग्रामीणों द्वारा आयोजित मॉक पोलिंग की अनुमति न देने के प्रशासन के फैसले के विरोध में शपथ नहीं ली. कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार, नाना पटोले, शिवसेना-यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे और एनसीपी-एसपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने भी ईवीएम से मतदान के विरोध में शपथ नहीं ली.

अजित पवार ने कहा, "विपक्ष को पूरी विधायी प्रक्रिया पता है. यह उनके द्वारा अपना अस्तित्व दिखाने का एक खराब प्रयास है. ईवीएम को दोष देने का कोई मतलब नहीं है. मैंने महाविकास अघाड़ी में भी काम किया है. जब उन्होंने लोकसभा चुनाव में 31 सीटें जीती तब ईवीएम अच्छी थी. लेकिन विधानसभा के नतीजों के बाद वे ईवीएम को दोष दे रहे हैं." एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, "महाविकास अघाड़ी विधायकों को सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए शपथ लेनी होगी. मैं 1985 से विधायक हूं, लेकिन मैंने ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी. अगर वे सदन में शपथ नहीं लेंगे तो उन्हें स्पीकर के कक्ष में शपथ लेनी होगी."
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
उत्तराखंड: शासन ने फिर किए PCS अधिकारियों
उत्तराखंड: नए साल पर कैंची धाम आने
उत्तराखंड की ब्रह्म कमल टोपी रायपुर छत्तीसगढ़
सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल
सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की
Arvind Kejriwal News / महिला सम्मान निधि
 
 
Most Visited
टूटते-झड़ते बालों के लिए घर पर ही
(3361 Views )
UP Board Result 2024: 10वीं और 12वीं
(978 Views )
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (मॉडल हाउस) में
(950 Views )
राम नवमी में श्री रामलला का जन्मोत्सव
(834 Views )
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(804 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(761 Views )