» राज्य » उत्तराखंड
विश्वविद्यालय के हाथों में होगी समर्थ पोर्टल की कमानः डॉ. धन सिंह रावत
Go Back | Yugvarta , Nov 21, 2024 07:52 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image देहरादून :  युगवार्ता न्यूज:श्रीनगर/देहरादून, 21 नवम्बर 2024
उच्च शिक्षा विभाग में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश को लेकर सामने आई दिक्कतों को मध्यनज़र रखते हुये समर्थ पोर्टल का संचालन अब राजकीय विश्वविद्यालय खुद करेंगे। नैक प्रत्यायन में सी ग्रेड प्राप्त महाविद्यालयों को ए ग्रेड के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा। हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में केन्द्रीय विश्वविद्यालय का शैक्षणिक कैलेंडर लागू होगा।

राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित उच्च शिक्षा परिषद की 11वीं बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये हैं। डा. रावत ने बताया कि प्रदेश

नैक ‘सी’ ग्रेड कॉलेजों को ए ग्रेड के लिये किया जायेगा प्रोत्साहित

कहा, एचएनबी विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कैलेंडर का पालन करेंगे सम्बद्ध कॉलेज

में शोधपरक, रोजगारपरक एवं गुणवत्तापरक उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में आज उच्च शिक्षा को लेकर गंभीर मंथन किया गया, जिसमें राज्य की प्राथमिकताओं को लेकर कई बड़े फैसले लिये गये। उन्होंने बताया कि राजकीय विश्वविद्यालय अब समर्थ पोर्टल का संचालन खुद करेंगे ताकि महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय परिसरों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश से लेकर शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित की जा सके। डॉ. रावत ने बताया कि हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश एवं शैक्षणिक कैलेंडर लागू होगा। ताकि वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राएं केन्द्रीय विवि के शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक अध्ययन कर सकेंगे और विश्वविद्यालय की गतिविधियों में प्रतिभाग कर सकेंगे। इसके अलावा बैठक में युवाओं को उच्च शिक्षा से वंचित न रखने, प्रत्येक ब्लाॉक में एक-एक डिग्री कॉलेज खोलने, महाविद्यालयों में अनिवार्य रूप से 180 दिन शैक्षणिक सत्र संचालित करने, प्राचार्यों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से लगाने, विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थापना करने, उच्च शिक्षा का कम्प्यूटरीकरण करने, प्राचार्यों को अभिभावकों के साथ उच्च शिक्षा के उन्न्यन को गोष्ठि करने, पुस्तकालयों में शतप्रतिशत पाठ्य पुस्तके उपलब्ध करने, महाविद्यालयों को वार्षिक पत्रिका प्रकाशित करने, प्रत्येक महाविद्यालयों में सोलर पैनल स्थापित करने, विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों को एक-एक गांव व प्राथमिक विद्यालय गोद लेने, टीचिंग शेयर कार्यक्रम शुरू करने, महाविद्यालयों में ओपन जिम खोलने, प्रत्येक विद्यार्थी को एनसीसी, एनएसएस, रोबर रेंजस आदि गतिविधियों में अनिवार्य रूप से शामिल होने, सभी राजकीय विश्वविद्यालयों में रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू करने तथा विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में एक वर्ष के भीतर शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर के सभी रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बैठक में निदेशालय सहित प्रत्येक विश्वविद्यालय व महाविद्यालय का ऑडिट करने का भी निर्णय लिया गया है, जिसके निर्देश विभागीय मंत्री ने बैठक में ही दे दिये हैं।

परिषद की बैठक में उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र भसीन, कुलपति उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय प्रो. ओंकार सिंह, रूसा सलाहकार प्रो. एम.एस.एम. रावत, प्रो. के.डी. पुरोहित, उप सचिव उच्च शिक्षा ब्योमकेश दुबे, निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. अंजू अग्रवाल, संयुक्त निदेशक प्रो. ए.एस. उनियाल, विभिन्न विश्वविद्यालयों के उपकुलसचिव, सहित विभिन्न क्षेत्र के विषय विशेषज्ञ, शिक्षाविद् तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
UP Police Constable Recruitment Exam Results Declared
Digital Mahakumbh : AI cameras to help
CM Yogi Adityanath attends screening of 'The
#Mahakumbh2025 : Sector Magistrates assigned across all
#Mahakumbh2025 : 485 designer street lights to
मंत्री रेखा आर्या ने सुनीं सस्ता गल्ला
 
 
Most Visited
टूटते-झड़ते बालों के लिए घर पर ही
(3324 Views )
UP Board Result 2024: 10वीं और 12वीं
(927 Views )
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (मॉडल हाउस) में
(908 Views )
राम नवमी में श्री रामलला का जन्मोत्सव
(794 Views )
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(767 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(721 Views )