Dehradun : देहरादून, 6 नवंबर : “बॉबी पंवार पर एफआईआर दर्ज, वरिष्ठ आई॰ए॰एस अधिकारी के कार्यालय में किया अभद्र व्यहवार, गुंडागर्दी, गाली-गलौज के साथ मारने की धमकी भी दी।”
उत्तराखंड सरकार के अत्यधिक प्रभावशाली आईएएस और मुख्यमंत्री धामी की कोर टीम के महत्वपूर्ण सदस्य, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम का कद और रुतबा इतना ऊंचा है कि इस खबर पर यकीन कर पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है। लेकिन यदि इस मामले की तहरीर को ध्यान से पढ़ा जाए, तो यह बेहद चौंकाने वाला है, खासकर क्योंकि यह घटना सचिवालय के अंदर घटी है, जिसे अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है।
“बाहर निकलो, देख लूंगा,” जैसी धमकी, वह भी सचिव सुंदरम के सामने और उनके कार्यालय में, तो सोचिए उस वक्त का माहौल कैसा रहा होगा। इस संबंध में वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार ने देहरादून पुलिस कप्तान अजय सिंह को लिखित शिकायत दी है। शिकायत में जान से मारने, धमकाने और गुंडागर्दी के आरोपों का जिक्र है, जिस पर पुलिस कप्तान ने सख्त रुख अपनाया है। शिकायत के अनुसार, विश्वकर्मा भवन के कार्यालय कक्ष में बॉबी पंवार नाम के व्यक्ति ने अपने दो साथियों के साथ सचिव आवास और उनके स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया, गाली-गलौच की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। साथ ही, सरकारी कार्य में भी बाधा उत्पन्न की गई।
ब्यूरोक्रेसी में इस तरह की घटना चौंकाने वाली है, क्योंकि सचिवालय जैसे सुरक्षित और संवेदनशील क्षेत्र में किसी का घुस कर सबसे प्रभावशाली आईएएस से दुर्व्यवहार और धमकी देना गहरे सवाल खड़े करता है। इस मामले में थाना कोतवाली नगर में – मुकदमा अपराध संख्या 475/24, धारा 115(2), 352, 351(3), 121(1), 132, और 221 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब देखना होगा कि एसएसपी अजय सिंह इस मामले में आगे क्या कदम उठाएंगे और सच सामने लाने के लिए क्या कार्रवाई करेंगे। |