लखनऊ के लेमन ट्री-मैरियट सहित 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी
Go Back |
Yugvarta
, Oct 27, 2024 05:55 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow :
होटलों में धमकी भरे मेल आने से हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मेल भेजने वाले आरोपी ने लखनऊ के 5-स्टार होटलों को विस्फोट कर उड़ाने की धमकी दी है. मेल में कहा गया है कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो होटलों को बम से उड़ा दिया जाएगा. मेल में होटल संचालकों से रकम की डिमांड की गई है.