IND vs Bangladesh 2nd T20: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीत कर किया सीरीज पर कब्जा
Go Back |
Yugvarta
, Oct 10, 2024 05:34 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi : भारत ने बांग्लादेश को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 86 रनों से करारी शिकस्त दी है। भारत ने लगातार दूसरा मैच जीतकर तीन मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 221 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम नौ विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम ने तीसरी टी20 सीरीज अपने नाम की है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को हराया था।
नीतीश रेड्डी को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच मिला है। नीतीश ने 34 गेंद में 74 रन की पारी खेली और फिर गेंदबाजी में उन्होंने दो विकेट चटकाए। नीतीश ने रिंकू के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को पहला झटका अर्शदीप ने दिया। इमान 12 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए।