सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस पर हमला: “राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में अब नशे का कारोबार भी”
Go Back |
Yugvarta
, Oct 03, 2024 10:29 PM 0 Comments
0 times
0
times
New Delhi :
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (युगवार्ता न्यूज़ एजेंसी) : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ में अब नफरत के सामान के साथ-साथ नशे का सामान भी बिकने लगा है। यह बयान दिल्ली में 5600 करोड़ रुपये के ड्रग्स की बरामदगी और इसके किंगपिन तुषार गोयल के कांग्रेस से जुड़े होने की खबरों के बाद आया है।
डॉ. त्रिवेदी ने बताया कि तुषार गोयल कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी हैं, जिसका नियुक्ति पत्र इंडियन यूथ कांग्रेस द्वारा जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि तुषार गोयल का सोशल मीडिया अकाउंट ‘डिक्की गोयल’ के नाम से संचालित है और उसके कांग्रेस के कई बड़े नेताओं से संबंध हैं, जिनमें दीपेंद्र हुड्डा और केसी वेणुगोपाल शामिल हैं।
उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि तुषार गोयल का ड्रग कारोबार से क्या संबंध है और कांग्रेस के अन्य नेताओं का इस मामले में क्या रोल है? उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस पार्टी ने ड्रग्स तस्करी के पैसों का चुनाव में इस्तेमाल किया है, खासकर हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान।
डॉ. त्रिवेदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 2006 से 2013 तक यूपीए सरकार के दौरान केवल 768 करोड़ रुपये का ड्रग्स पकड़ा गया था, जबकि मोदी सरकार में 2014 से 2022 के बीच 22,000 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से देश में भ्रम फैलाया है और अब उनके ड्रग्स माफिया से संबंध उजागर हो रहे हैं।
उन्होंने देश के युवाओं को नशे में धकेलने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि कांग्रेस पार्टी का तुषार गोयल जैसे ड्रग माफिया को पदाधिकारी बनाने के पीछे कोई गहरा उद्देश्य हो सकता है।
यह मामला देश की राजनीति में बड़ा विवाद बनता जा रहा है और जनता अब कांग्रेस से सीधे जवाब की मांग कर रही है।