अब दिल्ली की सत्ता पर आतिशी पारी ,आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री
Go Back |
Yugvarta
, Sep 17, 2024 11:42 AM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi : दिल्ली :विधायक दल के बैठक में अरविन्द केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसको सभी विधायक दल ने पुरजोर से स्वागत किया ,अब दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री होंगी आतिशी ,केजरीवाल ने आतिशी पर ही अपना भरोसा जताया .
आपको बता दे की केजरीवाल जब जेल में थे तब आतिशी को उन्होंने झंडा फहराने का मौका दिया था .४३ साल की आतिशी पंजाबी परिवार से आती है ,उच्च शिक्षित महिला है आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी महिला चेहरा है ,आतिशी ऑक्सफ़ोर्ड से पोस्ट ग्रेजुएट कर आयी है और दिल्ली विश्वविधालय से ग्रेजुएट है ,आतिशी एक अच्छी वक्ता
आतिशी पंजाबी परिवार से आती है ,उच्च शिक्षित महिला है आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी महिला चेहरा है ,आतिशी ऑक्सफ़ोर्ड से पोस्ट ग्रेजुएट कर आयी है और दिल्ली विश्वविधालय से ग्रेजुएट है ,आतिशी एक अच्छी वक्ता और विश्वास पात्र है,और संगठन और प्रशासनिक में अच्छी पकड़ है
और विश्वास पात्र है,और संगठन और प्रशासनिक में अच्छी पकड़ है ,आतिशी की उम्र बहुत कम है लेकिन वो बहुत काबिल है इसीलिए उनको CM पद के लिए चुना गया है ,इस खबर से आतिशी के घर वाले बहुत खुश है
दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आतिशी सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहीं. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद अरविंद केजरीवाल ने 9 मार्च 2023 को आतिशी और सौरभ भारद्वाज को कैबिनेट मंत्री बनाया था. मौजूदा सरकार में आतिशी के पास शिक्षा, जल, वित्त, PWD, बिजली, कानून समेत कुल 14 मंत्रालय हैं. आतिशी अकेली ऐसी मंत्री हैं जिनके पास इतने विभागों की जिम्मेदारी है.
सबसे आगे था आतिशी का नाम
ऐसे में अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद से ही मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे आतिशी का नाम चल रहा था. आतिशी को अरविंद केजरीवाल की सबसे भरोसेमंद मंत्रियों में से एक माना जाता है. यही वजह है कि जब मुख्यमंत्री के जेल में रहते 15 अगस्त को झंडा फहराने का मौका आया तो अरविंद केजरीवाल ने जेल से दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में तिरंगा फहराने के लिए अपनी तरफ से आतिशी का नाम भेजा था.
केजरीवाल की भरोसेमंद
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भरोसेमंद और नजदीकी के अलावा कई बातें आतिशी को खास बनाती हैं. आतिशी न सिर्फ दिल्ली सरकार में इकलौती महिला मंत्री हैं बल्कि उनके पास इस वक्त दिल्ली सरकार में सबसे ज्यादा विभागों की 14 जिम्मेदारी भी है. जिनमें शिक्षा विभाग, PWD, जल विभाग, राजस्व, योजना और वित्त जैसे अहम विभाग शामिल हैं.
राजनीतिक करियर
आतिशी आम आदमी पार्टी की शुरुआत के समय ही पार्टी में शामिल हो गई थीं. 2013 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के मैनिफेस्टो का मसौदा समिति की अहम सदस्य थीं और पार्टी के गठन और नीतियों को निर्धारण में भी अहम भूमिका निभाई. बाद में आतिशी ने आम आदमी पार्टी के मुद्दों को रखने के लिए प्रवक्ता के तौर पर जिम्मेदारी निभाई. आतिशी ने तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार के रूप में भी काम किया और उनके जेल जाने के बाद शिक्षा मंत्रालय का भी काम संभाला.
आतिशी से जुड़ी बातें
आतिशी दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विजय कुमार सिंह और त्रिप्ता वाही के घर पैदा हुईं. आतिशी ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली स्प्रिंगडेल स्कूल से की, सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास की पढ़ाई की और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में शेवनिंग स्कॉलरशिप पाकर मास्टर की डिग्री हासिल की. कुछ साल बाद, उन्होंने शैक्षिक अनुसंधान में रोड्स स्कॉलर के रूप में ऑक्सफोर्ड से अपनी दूसरी मास्टर डिग्री हासिल की. आतिशी ने मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव में 7 साल बिताए, जहां वह जैविक खेती और प्रगतिशील शिक्षा प्रणालियों से जुड़ीं साथ ही कई NGO के साथ भी काम किया.