हरियाणा चुनाव 2024: भूपेंद्र हुड्डा का वादा - कांग्रेस की प्रचंड जीत, युवाओं को नौकरी, किसानों की हर समस्या का हल और गुंडागर्दी का ख़ात्मा
Go Back |
Yugvarta
, Sep 15, 2024 03:38 PM 0 Comments
0 times
0
times
Haryana :
15 सितंबर, (युगवार्ता न्यूज़ एजेंसी) नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज कहा की विधानसभा 2024 के चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से जीत कर आएगी और उनकी सरकार के गठन के बाद राज्य में खाली पड़े पदों पर लाखों भर्तियां की जाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने 77वें जन्मदिन के मौके पर लोगों से बधाई लेते हुए युगवार्ता से विशेष बातचीत में कहा कि 2014 के वक्त हरियाणा में कांग्रेस की सरकार रही है तब यह राज्य निवेश में नंबर एक था और हमारा औद्योगिक विकास आदर्श स्थिति में था और पूरे देश में हरियाणा के विकास का मॉडल माना जाता था, आज राज्य में युवा निराश है और किसान हताश है, हमारी सरकार इस बार आएगी और हम युवाओं को नौकरियां मुहैया कराने के साथ-साथ किसानों के मसलों को हल करेंगे उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि राज्य से गुंडागर्दी का ख़ात्मा होगी और जनता द्वारा चुनी गई एक निष्पक्ष सरकार का गठन होगा।