» उत्तर प्रदेश
Varanasi news: अगले दो साल में यूपी पुलिस में 1 लाख नौजवानों की होगी भर्ती: सीएम योगी
Go Back | Yugvarta , Sep 01, 2024 06:58 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Lucknow :  वाराणसी,1 सितंबर। उत्तर प्रदेश की संस्कार नगरी वाराणसी में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगले दो साल में यूपी पुलिस में 1 लाख नौजवानों की भर्ती होगी। सीएम योगी ने आगे कहा कि यही नहीं आने वाले दो वर्षों में 2 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी से जोड़ा जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि आज प्रदेश में युवाओं के साथ कोई भेदभाव नहीं होता। युवाओं को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी से जोड़ा जा रहा है। विगत साढ़े सात वर्ष में हमने साढ़े छह लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी

सीएम योगी ने वाराणसी में भारतीय जनता युवा मोर्चा, उत्तर प्रदेश की कार्य समिति की बैठक व सदस्ता कार्यशाला में युवाओं को दिया सार्थक राजनीति करने का मंत्र*l

सत्ता प्राप्ति नहीं, मूल्यों-आदर्शों की स्थापना का माध्यम है राजनीतिः सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहाः अटल जी की बात को हमेशा रखें याद, सिद्धांत विहीन राजनीति है मौत का फंदा

है। कल ही हमने प्रदेश में सबसे बड़ी पुलिस भर्ती प्रक्रिया की लिखित परीक्षा सकुशल संपन्न कराई, जिससे 60200 से ज्यादा युवाओं को पुलिस बल में सेवा देने का मौका मिलेगा।

सीएम योगी वाराणसी में भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक व सदस्ता कार्यशाला में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने युवाओं को राजनीति का ककहारा सिखाते हुए सिद्धांतों के अनुरूप मूल्यों व आदर्शों की स्थापना के लिए राजनीति को चुनने का आह्वान किया। उन्होंने साफ कहा कि राजनीति सत्ता प्राप्ति या स्वार्थ सिद्धि नहीं बल्कि प्रदेश हित व राष्ट्रहित के मूल्यों के संवर्धन का माध्यम बनना चाहिए। रविवार को वाराणसी में भारतीय जनता युवा मोर्चा, उत्तर प्रदेश की कार्य समिति की बैठक व सदस्ता कार्यशाला में युवाओं को सार्थक राजनीति का मंत्र देते हुए अटल जी की सीख की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि हमेशा एक बात याद रखें, सिद्धांत विहीन राजनीति मौत का फंदा होती है। हमें प्रलोभन में फंसना नहीं है और चाहे कुछ भी हो जाए अपने मूल्यों से समझौता नहीं करना है। सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के बदलते परसेप्शन के बारे में कहा कि जब हमने युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया तो आज परिणाम सबके सामने है। आज प्रदेश में युवाओं को उनके जनपद और गांवों में ही नौकरी मिल रही है, देश दुनिया का हर बड़ा निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहता है और प्रदेश आज देश में दूसरे नंबर की इकॉनमी बन चुका है। यह सब युवा शक्ति पर फोकस करने के कारण हुआ है। हम अगले 3-4 साल में प्रदेश को देश की पहली नंबर की इकॉनमी बनाने जा रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को भी संगठन को हर मायने में नंबर वन बनाने का लक्ष्य दिया।

श्रेय नहीं लेना है, हम तो निमित्त मात्र हैः सीएम योगी
कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि आज सब बाबा विश्वनाथ की इस पावन धरा पर एकत्र होकर कार्यशाला में सहभागी बन रहे हैं। प्रदेश के अलग-लग जनपदों से युवा यहां सहभागी बन रहे हैं। आपका उत्साह नई ऊर्जा का वाहक बनता है। यही ऊर्जा प्रधानमंत्री के सुशासन के मिशन को धरातल पर उतारने का कारण बनता है। ये उम्र ही ऐसी है जहां ऊर्जा भी है और प्रतिभा भी है। सार्वजनिक जीवन में राजनीति को हम लोग सत्ता प्राप्ति का माध्यम नहीं बल्कि मूल्यों व आदर्शों की स्थापना के लिए कार्य कर रहे हैं। अपने उद्देश्य से विचलित हुए बिना हम सब कार्य करते हैं और हम श्रेय लेने के लिए कार्य नहीं करते। हम अच्छे से जानते हैं हम तो निमित्त मात्र हैं। 60 साल पहले के उत्तर प्रदेश और आज के उत्तर प्रदेश में आप फर्क महसूस करते होंगे। हमारे युवाओं के सामने पहचान का संकट था, अराजकता थी। बेटी-व्यापारी का सम्मान नहीं था, भेदभाव अपने चरम पर था। प्रदेश से पलायन हो रहा था, किसान आत्महत्या कर रहा था। उन स्थितियों से उबरने में प्रधानमंत्री मोदी को जब जनादेश मिला तो उसके सकारात्मक परिणाम सामने आए। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन साढ़े सात वर्षों में आपने बदलते हुए उत्तर प्रदेश को देखा है। जहां बेटी और व्यापारी दोनों सुरक्षित हैं और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हम व्यापारियों को बीमा कवर दे रहे हैं।

युवाओं को अब उनके गांव-जिले में ही मिल रही नौकरी
सीएम योगी ने कहा कि सरकार द्वारा उत्तम कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए गए तो उनका परिणाम भी आपके सामने है। आज देश का व दुनिया का हर बड़ा निवेश उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए आ रहा है। फरवरी 2023 में जो इन्वेस्टर समिट हुआ उसमें उत्तर प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। लगभग डेढ़ करोड़ युवाओं को इससे रोजगार मिलेगा और युवाओं को नौकरी के लिए किसी अन्य राज्य में भटकना नहीं पड़ेगा। अपने उसी के प्रदेश, अपने जनपद और अपने गांव में रोजगार मिलेगा। उत्तर प्रदेश में बिजली अब चौबीस घंटे रहती है और सड़क बेहतर हुई हैं।

यूपी की अर्थव्यवस्था की दुनिया में हो रही है चर्चा
पहले उत्तर प्रदेश जनसंख्या के लिहाज से पहले स्थान पर था मगर अर्थव्यवस्था के लिहाज से 7वें पायदान पर था। आज उत्तर प्रदेश की अर्थ व्यवस्था में हो रही बढ़ोत्तरी न केवल देश बल्कि दुनिया में भी चर्चा का विषय बनी हुई है और ऐसा सामूहिक प्रयास के कारण ही हो सका है। साढ़े 7 वर्षों में हम उत्तर प्रदेश को दूसरी नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने में सफल रहे जबकि तीन-चार वर्ष के अंदर देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनाने जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि युवा मोर्चा के कार्यक्रम में जब आता हूं तो मुझे अच्छा लगता है। यहां जो ऊर्जा है वह राष्ट्र निर्माण करने वाली ऊर्जा है जो न केवल प्रदेश बल्कि राष्ट्र के लिए पूरी क्षमता से कार्य कर करेगी। हम इतनी संख्या में युवाओं को जोड़ें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा नंबर वन दिखाई दे।

समाजवादी पार्टी पर किया करारा प्रहार
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा, ये बेहद विचित्र स्थिति है। कल तक जिन महापुरुषों के मूल्यों का उपहास उड़ाया जाता था आज वोट के लिए उनकी आरती उतारते दिखाई दे रहे हैं। याद रखिएगा ये वही लोग हैं जो देश के खिलाफ जहर उगलने वाले लोगों को भी प्रश्रय देने से नहीं चूकते। समाजवादी पार्टी के चेहरों को कौन नहीं जानता। यही कांग्रेस है जिसने देश में सर्वाधिक राज किया और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की खिलाफत भी की। भारत रत्न पर तो मानो इनका एकाधिकार हो गया था। मगर, इनकी असलियत लोग पहचानते हैं। युवा मोर्चा का रोल ऐसे में बढ़ जाता है और समाज के हित को सुरक्षित करते हुए प्रदेश हित व राष्ट्र हित का मार्ग प्रशस्त करने में उसे भूमिका निभानी होगी। उत्तर प्रदेश में भारत का सर्वाधिक युवा निवास करता है। यूपी में अनलिमिटेड पोटेंशियल है और हमें इन पोटेंशियल को आगे बढ़ाने का कार्य करना होगा।

सीएम योगी ने दिए यह मूल मंत्र...
-जीवन में अपने मूल्य और सिद्धांतों से विचलित मत होना
-अनेक प्रलोभन आएंगे मगर अटल जी की बात को याद रखिएगा, सिद्धांत विहीन राजनीति मौत का फंदा है
-आप अगर प्रलोभन में फंसे तो यह मौत के फंदे को गले लगाने समान होगा, पहचान का संकट खड़ा होगा।
-पहचान का संकट स्वयं, अपने परिवार, महापुरुषों और प्रदेश के सामने नहीं आने देना है
-जब हम सार्वजनिक जीवन में कार्य करें तो भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए, भाजयुमो के प्रत्येक युवा के लिए दल से बड़ा देश का संकल्प लें
-याद रखें, आपको मेरा हर काम देश के नाम की भावना से आगे बढ़ना है
-देश के लिए पूर्ण समर्पण की भावना से कार्य करना है
-राष्ट्रीय एकता, अखंडता के समक्ष आने वाली चुनौतियों का सबको मिलकर सामूहिक रूप से सामना करना करें
-गुमराह करने वाले और षड़यंत्रों के प्रति सचेत रहते हुए उनका सामना करने के लिए संकल्पित हों
-सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामयाः की भावना को आत्मसात कर आगे बढ़ें
-आपका परिश्रम, आपके द्वारा किया गया प्रयास आपकी एक नई पहचान बनाएगा

भारतीय जनता युवा मोर्चा, उत्तर प्रदेश की कार्य समिति की बैठक व सदस्ता कार्यशाला का कार्यक्रम स्वस्तिवाचन से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रियांशु दत्त द्विवेदी, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री व दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्ता, प्रदेश महामंत्री आमोद गोयल, देवेंद्र पटेल, हर्षवर्धन सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र मौर्या, अनुभव द्विवेदी, राजेश राजभर, रंजीत राय व अन्य उपस्थित रहे।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और सीएम धामी
ड्रोन सर्विस टैक्नीशियन प्रशिक्षण से प्रदेश के
खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया फुटबॉल
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी: वाहन फिसलने से
'कॉकटेल 2' में होगा शाहिद कपूर-कृति सेनन
Kriti Sanon ने Kabir Bahia के साथ
 
 
Most Visited
टूटते-झड़ते बालों के लिए घर पर ही
(3361 Views )
UP Board Result 2024: 10वीं और 12वीं
(980 Views )
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (मॉडल हाउस) में
(951 Views )
राम नवमी में श्री रामलला का जन्मोत्सव
(834 Views )
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(805 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(761 Views )