» मुख्यमंत्री सूचना यू पी
'धन्यवाद सीएम भइया'……
Go Back | Yugvarta , Aug 20, 2024 12:04 AM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Lucknow :  19 अगस्त, लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन के पर्व पर एक बार फिर प्रदेश की बहनों को बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रदेश की बहनों ने पूरे दिन यानी 24 घंटे तक बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा का लाभ उठाया। यह बस सेवा रविवार रात 12 बजे से शुरू हो गई थी और सोमवार रात 12 बजे तक जारी रही। उल्लेखनीय है कि रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं की सुगम यात्रा के लिए यूपी रोडवेज द्वारा 2,000 अतिरिक्त बसों की सेवा उपलब्ध कराई गई है। प्रदेश के

-रक्षाबंधन पर्व पर यूपी रोडवेज की 2,000 अतिरिक्त बसों से प्रदेश की बहनों को मुफ्त यात्रा करा रही योगी सरकार

-रविवार रात 12 बजे से शुरू हो गई थी फ्री बस सेवा की सौगात, सोमवार रात 12 बजे तक जारी रही सेवा

-सुबह 5 बजे से ही बस अड्डों पर उमड़ने लगी थी भीड़, रक्षाबंधन पर्व पर सभी महिलाओं को नि:शुल्क परिवहन सेवा कराई गई उपलब्ध

विभिन्न बस अड्डों से रवाना होने वाली विभिन्न प्रकार की बसों से सफर कर रहीं महिलाएं सीएम योगी आदित्यनाथ के इस मुफ्त यात्रा के तोहफे को पाकर काफी खुश नजर आईं। उन्होंने सीएम योगी को भाई कहकर संबोधित करते हुए धन्यवाद दिया और उनके उत्तम स्वाथ्य व शतायु होने की कामना की।

आगरा: सुबह ही जुटने लगी भीड़-
रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर राखी सजाने के लिए बसों से निःशुल्क यात्रा करने वाली बहनें सुबह 5 बजे से ही ट्रांसपोर्ट नगर आईएसबीटी बस स्टेशन पर पहुंच गई थीं। उन्हें रक्षाबंधन के मौके पर सरकार की तरफ से मिली सौगात के तहत हाथरस, अलीगढ़ तक मुफ्त यात्रा कराई गई। 19 अगस्त को सुबह पांच बजे से ही आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर आईएसबीटी, बिजलीघर और ईदगाह बस स्टेशन पर घर जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ जुटने लगी। इस भीड़ में महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा थी। आईएसबीटी बस स्टेशन से विभिन्न रूटों के लिए रक्षाबंधन के मौके पर सफर कर रहीं महिलाओं ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया। उनका कहना है कि रक्षाबंधन पर हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी बहनों के लिए इतना सोचा यह हमारे लिए भी बड़ी बात है। तमाम बच्चे भी महिलाओं के साथ मुफ्त यात्रा करते हुए काफी खुश नजर आए। आईएसबीटी बस स्टेशन से हर रूट के लिए बड़ी संख्या में रक्षाबंधन पर महिलाएं सफर कर रही हैं। दिल्ली, फरीदाबाद, छाता, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, लखनऊ और कानपुर की तरफ जाने वाली महिलाओं की संख्या बहुत ज्यादा है। क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि रक्षाबंधन को लेकर हर बस स्टैंड पर प्रमुख चौराहों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी। उनके अनुसार, हमारी तरफ से पहले से ही बसों की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली गई थी। इससे यात्रियों को हर पांच मिनट पर उनके गंतव्य के लिए बस उपलब्ध कराई जा रही है।

कानपुर: अतिरिक्त बसों से आसान हुआ सफर-
कानपुर के झकरकटी बस अड्डे पर सुबह से ही भरी संख्या में महिलाएं अपने गंतव्यों की यात्रा के लिए पहुंच गई थीं। इनमें ज्यादातर महिलाओं को लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, प्रयागराज और फतेहपुर की यात्रा करनी थी। शुक्लागंज की माधुरी ने बताया कि पहले के वर्षों में रक्षाबंधन के दिन हमें अपने भाइयों की हथेली में रखी सजाने के लिए जल्दी सुबह निकलना पड़ता था क्योंकि प्रयागराज के लिए बसें सुबह ही मिलती थीं, लेकिन अब हर समय बस सुविधा उपलब्ध है और वो भी निशुल्क। हमारे मुख्यमंत्री ने हम बहनों का इतना ध्यान रखा, ये दिखाता है कि उन्हें हमारी फिक्र है। ज्यादातर महिलाओं ने निशुल्क बस यात्रा के लिए सीएम योगी का आभार जताया और अपना आशीर्वाद भी दिया। झकरकटी बस अड्डे के कर्मचारी ने बताया कि बड़ी संख्या में महिलाओं की मौजूदगी को देखते हुए पूरे स्टाफ को अच्छे बर्ताव की ट्रेनिंग दी गई है, ताकि शिकायत की गुंजाइश न रहे। जिन स्थानों के लिए ज्यादा ट्रैफिक लोड देखा गया वहां के लिए अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की गई है। बरेली मंडल में भी इसी प्रकार महिलाओं में फ्री यात्रा को लेकर हर्ष देखने को मिला।

प्रयागराज: शाम तक एक लाख बीस हजार से अधिक बहनों ने की निःशुल्क यात्रा-
प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रयागराज में भी रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं ने रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा का लाभ उठाया। रोडवेज के प्रयागराज परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एम के त्रिवेदी ने बताया है कि रोडवेज बसों में फ्री सफर की सुविधा 18 अगस्त की रात 12 बजे से शुरू हो गई थी जिसमें शाम चार बजे तक एक लाख 20 हजार से अधिक बहनों ने निःशुल्क यात्रा का लाभ उठाया है। पिछले साल रीजन में 1 लाख 41 हजार बहनों ने इस निःशुल्क सुविधा का लाभ उठाया था। यात्रा में भीड़भाड़ से बचाव और सहूलियत के लिए रोडवेज बसों के 148 फेरे भी बढ़ाए गए हैं।

झांसी: मुफ्त बस यात्रा की सौगात ने बढ़ा दी रक्षाबंधन की खुशी-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रक्षाबंधन पर्व के दिन बहनों को मुफ्त रोडवेज बस से सफर की सौगात से महिलाएं काफी खुश दिखीं। झांसी बस स्टैंड से रोडवेज बसों में सवार होने वाली महिलाओं ने रक्षाबंधन के इस गिफ्ट के लिए सीएम योगी को शुक्रिया कहा। झांसी बस स्टैंड पर उरई के लिए बस पकड़ने आई मीनू ने कहा कि सीएम योगी ने सभी बहनों को यह उपहार देकर हमारे त्योहार की खुशी बढ़ा दी है। रोडवेज अफसरों के अनुसार मुख्यमंत्री की घोषणा को ध्यान में रखते हुए बहनों को मुफ्त सफर कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। झांसी से कानपुर, लखनऊ, उरई, ललितपुर समेत अन्य शहरों के साथ ही जिले में स्थानीय रूटों पर भी महिलाओं ने इस सौगात का उपयोग किया।

अयोध्याः मुफ्त बस यात्रा कर बहनों के खिल उठे चेहरे-
प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन पर अयोध्या से जुड़ने वाले सभी रूटों पर अतिरिक्त बसें चलाई हैं जिससे महिलाओं की यात्रा सुगम हो सके। रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत 120 बसें विभिन्न रूट्स पर लगाई गई हैं। सुविधा का लाभ प्राप्त करने वाली बहनों ने योगी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीएम योगी बड़े भाई व घर के मुखिया की तरह उनका खयाल रखते हैं। वही, परिवहन निगम के एआरएम आदित्य प्रकाश ने बताया कि सभी बसें अयोध्या धाम बस अड्डे के आगे अस्थाई बस अड्डे से वह संचालित की जा रही है। यह सभी बसें गोरखपुर,प्रयागराज, लखनऊ,कानपुर, बनारस, जौनपुर, सुल्तानपुर अन्य शहरो तक संचालित हो रही है।

गोरखपुरः रोडवेज समेत इलेक्ट्रिक बसों में भी मिली फ्री यात्रा की सुविधा-
गोरखपुर परिक्षेत्र में उपलब्ध रोडवेज की सभी 840 बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई। देवरिया और कुशीनगर जैसे रूट पर बसों के फेरे भी बढ़ाए गए। यात्रा की यह सुविधा सभी श्रेणी की बसों के लिए सुनिश्चित की गई। इसके अलावा गोरखपुर शहर में सभी 25 इलेक्ट्रिक बसों में भी महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सहूलियत मिली। बसों में महिलाओं के टिकट तो बनाए गए लेकिन उनसे किराया नहीं लिया गया। मुफ्त बस यात्रा के लिए सभी महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है।

लखनऊः महिलाओं ने की सीएम योगी के शतायु होने की कामना-
लखनऊ परिक्षेत्र में रोडवेज बसों के साथ ही सिटी बसों और विशेष रूप से इलेक्ट्रिक बसों में रक्षाबंधन पर्व के अवसर यात्रा करने वालों में महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली। चारबाग व आलमबाग बस डिपो पर गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, मथुरा, कानपुर, उन्नाव, मैनपुरी, इटावा, बरेली, मुरादाबाद, झांसी, प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर,प्रतापगढ़, आजमगढ़, बलिया, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, सीतापुर व हरदोई के लिए बसों में विशेष तौर पर भीड़ दिखी। इसके साथ ही, कैसरबाग बस अड्डे, पॉलिटेक्निक चौराहे और कमता बस अड्डे पर गोरखपुर, गोण्डा, बलरामपुर, अयोध्या, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती व खलीलाबाद समेत पूर्वांचल के विभिन्न क्षेत्रों के लिए जाने वाली बसों में अपार भीड़ देखने को मिली। ज्यादा ट्रैफिक लोड वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की गई है। रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर राखी सजाने सलेमपुर जा रही सरोज ने सीएम योगी द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को फ्री यात्रा की व्यवस्था उपलब्ध कराने पर भूरि-भूरि प्रशंसा की। लखनऊ में फ्री यात्रा का लाभ उठाने वाली महिलाओं ने सीएम योगी को भाइया संबोधित करते हुए उनके शतायु, दीर्घायु और स्वस्थ रहने की कामना की।

बरेलीः मुफ्त होने के साथ ही सुविधाजनक व सुरक्षित भी रही यात्रा-
योगी सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को मुफ्त सफर की सौगात दी जो सुविधाजनक व सुरक्षित यात्रा का माध्यम भी बनी। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बताया कि रक्षाबंधन को लेकर बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं में 700 बसें लगाई गई थी। बहनों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए 39 एसी बसें लगाई गई थी। सभी रोडवेज बस स्टैंड पर अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि वह बसों को समय से चलाएं और सभी नियमों का पालन करें।

वाराणसीः निशुल्क बस सेवा की बहनों ने की सराहना-
जीरो टॉलरेंस और विकास के नए पैमाने गढ़ने वाली योगी सरकार सामाजिक दायित्यों के प्रति काफी सजग है। उत्तर प्रदेश कि संवेदनशील योगी सरकार रक्षा बंधन पर बहनों को इस वर्ष भी विशेष उपहार दिया है। निशुल्क यात्रा बहनों को भाइयों के घर तक सिर्फ जाने तक का ही नहीं है ,बल्कि दूसरे दिन लौटने के लिए भी योगी सरकार फ्री में बस सफर का प्रबंध किया है। निशुल्क बस सेवा से बहनें गत वर्ष की तरह इस बार भी लाभान्वित हो रही हैं और योगी सरकार की सराहना कर रही हैं।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने
महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन,
केजरीवाल ने अंबेडकर स्कॉलरशिप का किया ऐलान
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे कुवैत, 43 वर्षों में
संकट में होती है व्यक्ति और संस्थान
महाकुंभ 2025 : संगम की नावों पर
 
 
Most Visited
टूटते-झड़ते बालों के लिए घर पर ही
(3361 Views )
UP Board Result 2024: 10वीं और 12वीं
(978 Views )
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (मॉडल हाउस) में
(950 Views )
राम नवमी में श्री रामलला का जन्मोत्सव
(833 Views )
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(803 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(761 Views )