गैंगरेप कांड को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की मांग, कहा;हो डीएनए टेस्ट
Go Back |
Yugvarta
, Aug 04, 2024 11:43 AM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow :
Ayodhya Rape Case: उत्तर प्रदेश के अयोध्या के भदरसा में 12 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंगरेप कांड को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए एक बड़ी मांग रखी है. अपनी मांग में उन्होंने पीड़िता को अच्छी चिकित्सीय प्रबंध कराने, पीड़िता की हर संभव और सुरक्षा सुनिश्चित करवाने के साथ ही राजनीतिक बयानबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
अखिलेश यादव ने कहा कि बलात्कार पीड़िता के लिए सरकार अच्छे-से-अच्छा चिकित्सीय प्रबंध कराए. बालिका के जीवन की रक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की है. माननीय न्यायालय से विनम्र आग्रह है कि स्वत: संज्ञान लेकर स्थिति की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए अपने पर्यवेक्षण में पीड़िता की हर संभव सुरक्षा सुनिश्चित करवाएं. बदनीयत लोगों का इस तरह की घटनाओं का राजनीतिकरण करने का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होना चाहिए.
डीएनए टेस्ट की मांग
इससे पहले शनिवार को सपा प्रमुख ने कहा, 'अयोध्या के भदरसा मामले में बिना डीएनए टेस्ट के भाजपा का आरोप दुराग्रह पूर्ण माना जाएगा. कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है, उनका डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए, न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए. जो भी दोषी हैं, उन्हें कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए. लेकिन, अगर डीएनए टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित हों, तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.'
उन्होंने मांग की है कि सरकार पीड़ित परिवार को तत्काल 20 लाख रुपये की सहायता प्रदान करे. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है. हर दिन हत्या, लूट, दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है. भाजपा सरकार घटनाओं को रोकने में विफल है. भाजपा सरकार असली अपराधियों को बचाती रही है. सत्ता के संरक्षण में भाजपा समर्थक भी तमाम अपराधों में संलिप्त पाए गए हैं.
पार्टी प्रमुख ने आगे कहा कि वैसे भी अपराधियों में भाजपा सरकार का खौफ नहीं रह गया है. वे भाजपा नेता की बेटी का अपहरण करने से भी नहीं डर रहे हैं.