Paris Olympics : लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन में जगाई पदक की उम्मीद पेरिस ओलंपिक में पहुंचे सेमीफाइनल में
Go Back |
Yugvarta
, Aug 02, 2024 11:33 PM 0 Comments
0 times
0
times
Paris :
पेरिस, 2 अगस्त, 2024 : भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक में पुरुष स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ताइवान के खिलाड़ी चाऊ टियेन चेन को 3 गेम तक चले कड़े मुकाबले में हरा दिया. ओलंपिक के इतिहास में भारत के लिए मेंस बैडमिंटन में आज तक किसी भी खिलाड़ी ने कोई मेडल नहीं जीता है और लक्ष्य के पास ये मौका है, अगर वो सेमीफाइनल मैच भी जीत जाएं तो मेडल पक्का हो जाएगा.
ये मैच तीन गेम तक चला, जिसका पहला गेम चीनी ताइपे के खिलाड़ी ने जीता जबकि आखिर के दोनों गेम लक्ष्य ने जीते। वहीं अब महज एक जीत दूर लक्ष्य अपना मेडल पक्का कर लेंगे। लक्ष्य ने विपक्षी खिलाड़ी को 19-21, 21-15 और 21-12 से पराजित किया है।
चीनी ताइपे के चोउ टिन चेन के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद लक्ष्य ने दूसरे सेट से शानदार वापसी की। पहला गेम हारने के बाद दूसरे गेम में उन्होंने विपक्षी खिलाड़ी को 21-15 से हराकर मुकाबले में रोमांच पैदा किया। इसके बाद तीसरे गेम में भी लक्ष्य ने चोउ टेन चेन को 21-12 के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रचा। लक्ष्य ओलंपिक्स के इतिहास में बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।