नकारात्मक विचारों की संसद में कोई जगह नहीं, सब मिलकर देश को विकसित बनायें : मोदी
Go Back |
Yugvarta
, Jul 22, 2024 11:14 AM 0 Comments
0 times
0
times
New Delhi :
नई दिल्ली 22 जुलाई (युगवार्ता) :
प्रखर प्रकाश मिश्रा-
…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र की शुरुआत में आज पत्रकारों से कहा देश की जनता ने हमें तीसरी बार सत्ता में भेजा है और हम अब संसद में किसी पार्टी और दल के लिए नहीं देश के लिए काम करें सकारात्मक सोच के साथ काम करें हम विपक्ष के विरुद्ध विचार सुनने को चर्चा के लिए तैयार है लेकिन नकारात्मक विचारों के लिए संसद में कोई जगह नहीं है।
उन्होंने जोर देकर कहा विशेष सत्र में प्रधानमंत्री को ढाई घंटे तक बोलने नहीं दिया गया उसका गला घोटा गया,
देश देख रहा है और इसको लोकतंत्र बर्दाश्त नहीं करेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “हमें 5 साल के लिए जनता ने तीसरी बार यहां भेजा है यह हमारे लिए गौरव की बात है, इस बजट सत्र के जरिए हम विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए मजबूत नींव रखेंगे।
देश के सामने कल बजट रखा जाएगा, मेरा आग्रह उन सभी नए सांसदों से है की वह भी अपनी बात सदन में रखें विपक्ष की जिम्मेदारी है कि विपक्ष भी देश के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाए, ज़रूरत इस बात की है की सभी सांसद और सभी दल एक साथ मिलकर देश को विकास के रास्ते पर लेकर चलें।”
प्रधानमंत्री ने अपने दर्द को बयां करते हुए कहा-
“जब हम तीसरी बार जीत कर आए और विशेष सत्र यानी की सबसे प्रथम सत्र आहूत हुआ तो प्रधानमंत्री को ढाई घंटे तक बोलने नहीं दिया गया प्रधानमंत्री का गला घोटा दिया गया और यह काम करने के बाद विपक्ष के हृदय में ना तो कोई दर्द था ना पश्चाताप था और हमें 140 करोड़ देश की जनता ने चुनकर सदन में भेजा है और अब चुनाव खत्म हो चुका है आप अपनी सारी कोशिश करके देख चुके हैं लेकिन बहुमत हमारे साथ है अब हमें एकजुट होकर देश के लिए काम करना चाहिए।”
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा देश 8% की आर्थिक दर से प्रगति कर रहा है हमें इस अमृत काल में देश को और मजबूत करना होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही विपक्ष से सहयोग की अपील की हो लेकिन विपक्ष महंगाई, NEET, आतंकवाद, नक्सलवाद, बेरोजगारी और कावड़ यात्रा के दौरान दुकानदारों से नाम जाहिर करने के मुद्दे पर सरकार को पूरी तरह से घेरने के मूड में है हालांकि सरकार ने सत्र से एक दिन पूर्व सर्वदलीय बैठक भी बुलाई और सौहार्द कायम करने की पूरी कोशिश की जिससे कि बजट सत्र बेहतर तरीके से चल सके लेकिन इसके संकेत बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहे हैं। एनडीए की सरकार की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी।