IND vs ZIM: भारत ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, दूसरी बार 10 विकेट से जीता मैच
Go Back |
Yugvarta
, Jul 13, 2024 07:55 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi :
IND vs ZIM: भारत ने चौथे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. जिम्बाब्वे के गेंदबाज टीम इंडिया की सलामी साझेदारी को तोड़ ही नहीं पाए. एक तरफ यशस्वी जायसवाल ने 53 गेंद में 93 रन की शानदार पारी खेली, दूसरी ओर कप्तान शुभमन गिल ने भी 39 गेंद में 58 रनों का अहम योगदान दिया. जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 152 रन लगाए थे और भारत ने लक्ष्य को 28 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया है.
जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया के सामने 153 रन का लक्ष्य रखा था. मेजबान टीम के लिए सिकंदर रजा ने अबसे ज्यादा 46 रन बनाए. वहीं जिम्बाब्वे टीम के लिए पिछले मैच में बड़ी पारी खेलने वाले डियोन मायर्स इस बार महज 12 रन ही बना पाए. जवाब में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले 10 ओवर में ही टीम का स्कोर 106 रन पर पहुंचा दिया था. यहां से टीम को आखिरी 60 गेंद में केवल 47 रन बनाने थे. यहां से टीम इंडिया के लिए जीत बहुत आसान हो गई थी.
जायसवाल और गिल की शानदार बैटिंग
यशस्वी जायसवाल ने पहले ओवर से ही तूफानी बल्लेबाजी शुरू की. जायसवाल ने 29 गेंद में ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी, लेकिन चेज़ के लिए कम रन रहने के कारण वो अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. दूसरी ओर गिल ने 35 गेंद में पचासा जड़ा. जायसवाल ने 53 गेंद में 93 रन बनाने के दौरान 13 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं कप्तान गिल ने 39 गेंद में 58 रन की पारी खेलते हुए 6 चौके और 2 छक्के लगाए. अंत में 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर जायसवाल ने चौके के रूप में टीम इंडिया के लिए विनिंग शॉट लगाया.
भारत ने दूसरी बार 10 विकेट से जीता कोई मैच
टी20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक कई सारी टीम 10 विकेट से किसी लक्ष्य को प्राप्त कर चुकी हैं. भारत ने ऐसा पहली बार साल 2016 में किया था और तब भी उसके सामने जिम्बाब्वे ही थी. वह मैच भी हरारे में ही खेला गया था और जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 99 रन बनाए थे. वहीं जवाब में केएल राहुल और मनदीप सिंह की सलामी जोड़ी ने भारत को 10 विकेट से जीत दिलाई थी. उस मैच में मनदीप ने 40 गेंद में 52 और राहुल ने 40 गेंद में 47 रन बनाकर टीम इंडिया की 10 विकेट से जीत सुनिश्चित की थी. अब शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने भारत को दूसरी बार किसी टी20 मैच में 10 विकेट से जीत दिलाई है.