Jasprit Bumrah News /लीड्स टेस्ट में 5 विकेट झटक कर जसप्रीत बुमराह का करारा जवाब
Go Back |
Yugvarta
, Jun 23, 2025 07:54 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi :
जसप्रीत बुमराह ने लीड्स टेस्ट में 5 विकेट लेकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है। लंबे समय तक चोटों से जूझने के बावजूद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 साल पूरे कर लिए हैं। बुमराह ने कहा कि लोग क्या कहते हैं, इससे फर्क नहीं पड़ता, वे सिर्फ मेहनत और प्रदर्शन में यकीन रखते हैं।
मेहनत को कोई भी अस्थायी विराम नहीं रोक सकता। लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में बुमराह ने एक बार फिर अपने आलोचकों को शांत कर दिया, जब उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट झटक कर अपने टेस्ट करियर का 14वां ‘पांच विकेट हॉल’ दर्ज किया।
आलोचना की आग में तपकर निखरे बुमराह
पिछले कुछ वर्षों में जब भी बुमराह चोटिल हुए हैं, सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट पंडितों तक ने उनकी आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कभी उन्हें 'ग्लास बॉडी' कहा गया, तो कभी उनके करियर को खत्म मान लिया गया। लेकिन बुमराह ने हर बार आलोचना का जवाब मैदान पर अपने प्रदर्शन से दिया। उन्होंने कहा, "लोगों ने कहा कि मैं सिर्फ 8 या 10 महीने खेलूंगा, लेकिन अब मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 साल और आईपीएल में 12-13 साल पूरे कर लिए हैं। हर 4 महीने में लोग वही बात दोहराते हैं, लेकिन मैं अपना काम करता रहूंगा।"
“हेडलाइन से मुझे फर्क नहीं पड़ता”
बुमराह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं कि लोग उनके बारे में क्या कह रहे हैं। "मेरे नाम से हेडलाइन बनती हैं, व्यूअरशिप बढ़ती है, लेकिन मेरा ध्यान सिर्फ अपनी जिम्मेदारी निभाने पर है।" लीड्स की पिच पर उन्होंने परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए क्लासिकल टेस्ट गेंदबाजी की और दिखा दिया कि वह क्यों भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सबसे भरोसेमंद स्तंभ हैं।
टीम के प्रति नर्मी और समझदारी
मैच के दौरान टीम इंडिया की फील्डिंग खासतौर पर स्लिप में कई कैच छूटे, जिस पर बुमराह ने टीम भावना दिखाते हुए कहा, "थोड़ी देर के लिए बुरा जरूर लगा, लेकिन रोने-धोने से कुछ नहीं होता। कोई भी खिलाड़ी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता। मैं किसी पर दबाव नहीं डालता, बस अपना काम करता हूं।"
मैच की स्थिति
इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 465 रन बनाए। इंग्लैंड ने जवाब में 471 रन बनाकर हल्की बढ़त ली। लेकिन तीसरे दिन के खेल के अंत तक भारत ने दो विकेट खोकर 90 रन बना लिए थे और अब 96 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।