IND vs ENG / लीड्स टेस्ट में भारतीय क्रिकेट ने रचा इतिहास,थोक के भाव में लगी सेंचुरी
Go Back |
Yugvarta
, Jun 24, 2025 11:04 AM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi : IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। इस मुकाबले में भारत ने हर विभाग में अपनी श्रेष्ठता साबित की और पहली ही पारी से इंग्लैंड पर दबदबा बना लिया। यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत की धमाकेदार शतकीय पारियों के दम पर भारत ने पहली पारी में 471 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 465 रन पर सिमट गई। इस पारी में जसप्रीत बुमराह ने अपनी आग उगलती गेंदों से इंग्लैंड की बल्लेबाजी
लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में 471 रन बनाए, जिसमें जायसवाल, गिल और पंत ने शतक जड़े। बुमराह ने 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में राहुल और पंत के शतकों के साथ भारत ने कुल 5 शतक पूरे किए
की कमर तोड़ दी। उन्होंने अकेले ही इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन भेजा, जिससे भारत को अहम बढ़त हासिल हुई।
चौथे दिन भारत की दूसरी पारी और भी ऐतिहासिक बन गई। केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक जड़ा और क्रीज पर डटे रहे। वहीं, ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में भी विस्फोटक अंदाज में शतक जड़ दिया। यह उनके टेस्ट करियर का 8वां शतक था और इसके साथ ही वे एक ही टेस्ट मैच में दो शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए।
भारत की ओर से एक टेस्ट में पहली बार 5 शतक
इस टेस्ट मैच में भारत के बल्लेबाजों ने कुल पांच शतक लगाए — यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (दो बार) और केएल राहुल। यह भारतीय टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक मैच में पांच बल्लेबाजों ने शतक जड़ा हो। इससे पहले 2007 में मीरपुर टेस्ट के दौरान भारत के चार बल्लेबाजों ने शतक बनाए थे, लेकिन यह उपलब्धि उससे भी बड़ी मानी जा रही है।
पंत ने अपनी दूसरी पारी में 130 गेंदों पर 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 118 रन बनाए, जबकि केएल राहुल 120 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ करुण नायर 4 रन पर खेल रहे हैं। टी ब्रेक तक भारत 4 विकेट के नुकसान पर 298 रन बना चुका था और उसकी कुल बढ़त 304 रन की हो गई थी।
भारत की रणनीति: इंग्लैंड को 400+ का लक्ष्य
भारतीय टीम की योजना स्पष्ट है — चौथे दिन का अधिकतर समय बल्लेबाजी में बिताकर इंग्लैंड को 400 से ज्यादा का लक्ष्य देना। अगर ऐसा होता है, तो इंग्लैंड के लिए यह लक्ष्य हासिल करना किसी पहाड़ को चढ़ने से कम नहीं होगा, खासकर जब जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज पूरे लय में हों।