ख़ुशी के आसुओं के बीच खिलाड़ियों ने देश की जीत को बताया सर्वोच्च
Go Back |
Yugvarta
, Jun 30, 2024 12:10 AM 0 Comments
0 times
0
times
बार्बाडोस :
बार्बाडोस 29th जून : T20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम सकारात्मक ऊर्जा और भावनाओं के ज्वार से ओतप्रोत थी और इस मौके पर विश्व कप मैच का आखिरी ओवर फेंकने वाले हार्दिक पांड्या ने कहा कि मैं इस वक्त गर्व से परिपूर्ण हूं पिछले 6 महीने मेरे लिए बहुत ही ज्यादा दबाव वाले गए लेकिन मैंने अपने हंड्रेड परसेंट देते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की और मेहनत का फल जीत के रूप में मिला और यह हमारे देश के हर उसे नागरिक की जीत है जो हमें पूरी तरीके से सपोर्ट कर रहे थे उन्होंने जब यह बयान दिया उसे वक्त उनके हाथों में तिरंगा था और आंखों में खुशी के आंसू छलक रहे थे
इस मौके पर तेज गेंदबाज सिराज ने कहा कि उन्हें टीम का हिस्सा बनने पर गर्व है और यह यादगार लम्हा है वह इसे कभी नहीं भूल सकते।
मैन ऑफ द मैच बनने पर किंग कोहली ने कहा मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं मुझे रन नहीं बन रहे थे लेकिन फाइनल में आखिरकार मैंने अपनी अच्छी पारी खेली मैं मौके की नजाकत को समझते हुए अपने खेल को बदला और अपना बेस्ट दिया मुझे पता था कि यह मेरा आखरी 20-20 वर्ल्ड कप मैच है और यह मेरे करियर का आखिरी मैच इस फॉर्मेट में अब नए लड़के आगे आ रहे हैं इस जीत को शब्दों में डालना मेरे बस का नहीं है यह भगवान का आशीर्वाद है हम लंबे समय से इस जीत का इंतजार कर रहे थे मैं और रोहित विशेष तौर पर मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं आज का दिन गौरवशाली थ।
मैच ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने के बाद तेज गेंदबाज बुमराह ने कहा मेरे जीवन में आज का दिन बहुत ही विशेष है मेरा पूरा परिवार यहां पर मैच देख रहा था और मुझे देश के साथ-साथ अपने परिवार के सामने कुछ विशेष करना था मैंने अपना काम पूरा किया मैं अपने ऊपर कभी भी प्रेशर को महसूस नहीं करता और मैं सिर्फ एक-एक गेंद को बेहतर से बेहतर किया और अपना कर्तव्य पूरा किया मुझे मालूम था कि मुझे बैट्समैन के लिए चुनौती पैदा करनी है और जिस वक्त मैच हमारे हाथ से निकल रहा था मैंने उसे वक्त अपना सब कुछ झोंक दिया और जीत हमारी झोली में आ गई।