» प्रमुख समाचार
Parliament Session : ओम बिरला बने लोकसभा स्पीकर, पीएम मोदी ने कहा- आपसे बहुत कुछ सीखने योग्य
Go Back | Yugvarta , Jun 26, 2024 12:38 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Lucknow : 
18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज तीसरा दिन है. पिछले दो दिनों की कार्यवाही में निर्वाचित सांसदों ने सदन के सदस्यता की शपथ ली. साथ ही साथ लोकसभा के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों का ऐलान किया गया. एनडीए की तरफ से ओम बिरला और इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस सांसद के सुरेश को उतारा गया. आज स्पीकर का चुनाव हुआ. ओम बिरला स्पीकर चुने गए. ये एक ऐतिहासिक क्षण था क्योंकि बीजेपी से लगातार दूसरी बार एक ही व्यक्ति का स्पीकर चुने जाने का ये पहला मौका होगा.

Parliament Session 2024 Live Updates:

समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव ने ओम बिरला को लोकसभा का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस पद से बहुत सारी गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं और हम यही मानते हैं कि बिना भेदभाव के सदन आगे बढ़ेगा. अध्यक्ष के रूप में आप हर सांसद और दल को बराबरी का मौका देंगे. हमारी अपेक्षा है कि किसी भी जनप्रतिनिधि की आवाज दबाई न जाए और न ही निष्काशन जैसी कार्रवाई से सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाएं.

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने स्पीकर को बधाई देते हुए कहा कि विपक्ष भारत की आवाज है. मुझे उम्मीद है कि आप हमें अपनी आवाज उठाने देंगे. विपक्ष की आवाज को दबाना अलोकतांत्रिक होता है. उसको चुप कराकर संसद नहीं चला सकते हैं. विपक्ष सरकार के साथ सहयोग करना चाहता है. हमें बोलने का मौका मिलने चाहिए.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप जिस प्रकार से एक सांसद के रूप में कार्य करते हैं, वह भी जानने योग्य है और बहुत कुछ सीखने योग्य है.

पीएम मोदी ने कहा कि 18वीं लोकसभा में स्पीकर का कार्यभार दूसरी बार आपने संभाला है, ये अपने आप में एक नया रिकॉर्ड बनते हुए हम देख रहे हैं. श्रीमान बलराम जाखड़ जी ऐसे पहले अध्यक्ष थे, जिन्हें 5 साल का कार्यकाल पूरा करके, फिर दोबारा स्पीकर बनने का अवसर मिला था. उनके बाद आप हैं, जिन्हें 5 साल पूर्ण करने के बाद दोबारा इस पद पर आसीन होने का अवसर मिला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अध्यक्ष जी, यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर आसीन हो रहे हैं. मैं आपको और पूरे सदन को बधाई देता हूं. ओम बिरला की कार्यशैली युवा सांसदों को प्रेरणा देगी. हमें विश्वास है कि आप अगले पांच वर्षों तक हमारा मार्गदर्शन करेंगे और सत्र को सुचारू रूप से चलाने में हमारी मदद करेंगे.

लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला चुने गए हैं. ध्वनि मत से प्रस्ताव पास हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओम बिरला को बधाई दी है.

लोकसभा स्पीकर पद के लिए एनडीए गठबंधन की ओर से ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा. वहीं, इंडिया गठबंधन की ओर से के सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखा गया.

राहुल गांधी, अखिलेश यादव संसद भवन पहुंच गए हैं. इस दौरान राहुल का नया अवतार देखने को मिला है. वह संसद कुर्ता-पायजामा में पहुंचे है. उन्हें सदन में विपक्ष का नेता चुना गया है.

स्पीकर चुनाव से पहले संसद भवन में पीएम मोदी की वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक चल रही है. इस बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा. रिजल्ट के लिए इंतजार कीजिए.

लोकसभा अध्यक्ष पद पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, ‘जैसा कि हमने कहा, सत्ता पक्ष को अपना रवैया बदलने की जरूरत है. सबकी बात सुनने के बाद ही आम सहमति बन सकती है. सत्ता पक्ष यह तय नहीं कर सकता कि किस मुद्दे पर कब फैसला लेना है. आज सत्ता पक्ष को यह संदेश मिल जाना चाहिए कि 2024 से पहले और 2024 के बाद की संसद बिल्कुल अलग है.’
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT






Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
Delhi NCR Rocked by Second Earthquake in
Uttrakhand: मुख्य सचिव ने किया प्रधानमंत्री
मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने जिलाधिकारियों और
राधिका यादव हत्याकांड: पुलिस ने किया
Crypto Currency / क्या है Crypto करेंसी खरीदने
UPITS : हैदराबाद में यूपीआईटीएस 2025 रोड
 
 
Most Visited
Rice water & Methi Dana Toner for
(1017 Views )
मुकुल देव आखिरी बार इस फिल्म में
(495 Views )
उत्तराखंड : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 7
(477 Views )
‘Justice Served’ : India Launches ‘Operation Sindoor’,
(421 Views )
प्रो. के.जी. सुरेश को मिली इंडिया हैबिटेट
(412 Views )
भारत और पाकिस्तान युद्धविराम पर सहमत :
(404 Views )