» लोक सभा चुनाव 2024
लोकसभा चुनाव 2024: आखिरी सातवें चरण में काशी की बारी,कल शनिवार को होगा मतदान
Go Back | Yugvarta News , May 31, 2024 09:52 PM
0 Comments


0 times    0 times   

Delhi : 
वाराणसी। उत्तरप्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर आखिरी और सातवें चरण में कल मतदान होगा। काशी के लिए कल शनिवार का दिन यानी एक जून का दिन काफी अहम होने वाला है। वाराणसी देश की सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर विख्यात है। वाराणसी संसदीय सीट पर होने वाले मतदान पर देश के साथ साथ दुनिया की नजर टिकी हुई है। पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे है। वाराणसी का चुनाव यह तय करेगा कि क्या यहां से केवल एक सांसद चुनकर जाएगा या फिर काशी तीसरी बार देश को नेतृत्व की बागडोर देने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि वाराणसी लोकसभा सीट से सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में है जिनमें दो बार वाराणसी का सांसद बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल हैं और इस बार जीत की हैट्रिक लगाने की उम्मीद से मैदान में उतरे हैं। कांग्रेस रही काफी पीछे यूनीवार्ता ने इसे लेकर लिखा है कि यह चुनाव काशीवासियों के लिये उनके शहर के साथ ही देश की भी तस्वीर और तक़दीर बदलने में निर्णायक सिद्ध होगा। वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियों को पुख्ता कर ली हैं। वाराणसी लोक सभा क्षेत्र से कुल सात प्रत्याशी इस चुनाव प्रक्रिया के जरिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनके भाग्य का फैसला 19 लाख 97 हजार 577 मतदाता करेंगे, जिसमें नौ लाख 13 हजार 692 महिला वोटर्स शामिल हैं। आधी आबादी वाराणसी में निर्णायक भूमिका में है जो नारी सम्मान, स्वालम्बन से जुड़े मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट करेंगी। वहीं, 18 से 19 वर्ष के 37,226 फर्स्ट टाइम वोटर भी इस चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे।विपक्ष भाजपा लोकतंत्र के महाकुंभ के अंतिम और सातवें चरण के चुनाव के लिए शनिवार को 660 पोलिंग बूथों 1909 मतदान स्थलों पर वोट डाल जाएंगे। यहां से लगातार दो बार मोदी से शिकस्त खाकर तीसरे नंबर पर रहे , इंडिया गठबंधन के अजय राय कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी से अतहर जमाल लारी, अपना दल (कमेरावादी) से गगन प्रकाश यादव, युग तुलसी पार्टी से कोलीशेट्टी शिवकुमार इनके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार तिवारी व दिनेश कुमार यादव चुनावी जंग में अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
  Yugvarta News
Previous News Next News
0 times    0 times   


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT






Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
Uttrakhand: आउटसोर्स से योग प्रशिक्षकों के 117
नियमित रूप से पद्मासन करने से शारीरिक
Skin Glow:अपनी त्वचा को साफ और चमकदार
महादेव का पवित्र महीना सावन विशेष: महादेव
शुभमन गील की टीम ने एडबेस्टन में
Devshayani Ekadashi 2025: भगवन विष्णु को समर्पित
 
 
Most Visited
Rice water & Methi Dana Toner for
(973 Views )
मुकुल देव आखिरी बार इस फिल्म में
(493 Views )
उत्तराखंड : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 7
(469 Views )
‘Justice Served’ : India Launches ‘Operation Sindoor’,
(418 Views )
प्रो. के.जी. सुरेश को मिली इंडिया हैबिटेट
(410 Views )
भारत और पाकिस्तान युद्धविराम पर सहमत :
(402 Views )