Lok Sabha Election: सपा ने बांदा-चित्रकूट लोकसभा सीट पर उम्मीदवार का नाम बदलने का लिया फैसला
Go Back |
Yugvarta
, May 02, 2024 09:21 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow :
आईएनडीआई गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी में प्रत्याशियों के नामों पर उहापोह बनी हुई है। इसी बीच सपा ने उत्तर प्रदेश की बांदा-चित्रकूट लोकसभा सीट पर उम्मीदवार का नाम बदलने का फैसला लिया है। पार्टी ने यहां से शिवशंकर सिंह पटेल को टिकट देकर मैदान में उतारा था लेकिन अब पार्टी ने उनकी पत्नी कृष्णा पटेल को प्रत्याशी बनाना चाहती है।
बांदा। आईएनडीआई गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी में प्रत्याशियों के नामों पर उहापोह बनी हुई है। इसी बीच सपा ने उत्तर प्रदेश की बांदा-चित्रकूट लोकसभा सीट पर उम्मीदवार का नाम बदलने का फैसला लिया है। पार्टी ने यहां से शिवशंकर सिंह पटेल को टिकट देकर मैदान में उतारा था, लेकिन अब पार्टी ने उनकी पत्नी कृष्णा पटेल को प्रत्याशी बनाना चाहती है।प्रत्याशी घोषित होने के बाद शिवशंकर सिंह पटेल ने बीते दिन मंगलवार को सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र भी दाखिल किया था। इनके साथ ही उनकी पत्नी कृष्णा पटेल ने भी पर्चा दाखिल किया। इसके बाद गुरुवार को खबर आई कि सपा प्रत्याशी के रूप में कृषणा पटेल ही चुनाव लड़ेंगी।
सपा के जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा का दावा है कि शिवशंकर की पत्नी कृष्णा पटेल चुनाव लड़ेंगी। वह नामांकन पहले ही करा चुकी हैं। गुरुवार को शिवशंकर और उनकी पत्नी ने दूसरा सेट भी दाखिल किया।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद यदि सब कुछ ठीक रहा तो घोषित प्रत्याशी शिवशंकर सिंह पटेल नाम वापस लेंगे और कृष्णा सिंह पटेल आईएनडीआई गठबंधन की ओर से सपा की अधिकृत प्रत्याशी हो जाएंगी।
बता दें कि बांदा-चित्रकूट लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। नामांकन तीन मई तक होंगे और नाम छह मई को वापस लिए जा सकेंगे।