» खेल
IPL 2024, KKR vs SRH, : रसेल-सॉल्ट का जोरदार ‘असॉल्ट’, कोलकाता ने बनाए 208 रन
Go Back | Yugvarta , Mar 23, 2024 09:33 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Delhi : 
IPL 2024 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से है. मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले इस मुकाबले के साथ ही पैट कमिंस IPL में कप्तानी का डेब्यू करेंगे. ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कमिंस को हैदराबाद ने इस सीजन में ये जिम्मेदारी दी है. वहीं पिछले सीजन में चोट के कारण बाहर रहने वाले कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर भी वापसी कर रहे हैं.


KKR vs SRH Live Updates
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए हैं. आखिरी ओवर में नटराजन ने सिर्फ 8 रन दिए. रसेल सिर्फ 25 गेंदों में 64 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
आखिरी ओवर की पहली गेंद पर रिंकू सिंह (23) आउट हो गए हैं. टी नटराजन को ये विकेट मिला.
आंद्रे रसेल ने आते ही छक्कों की झड़ी लगा दी है. रसेल ने सिर्फ 20 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से अर्धशतक जमा दिया.
ओपनर फिल सॉल्ट (54) ने एक दमदार अर्धशतक जमाया लेकिन तुरंत ही मयंक मार्कंडे की गेंद पर आउट हो गए. (स्कोर- 119/6, ओवर- 13.5)
पैट कमिंस ने रमनदीप (35) की तेज पारी का अंत कर दिया. 13वें ओवर की पहली गेंद पर रमनदीप आउट हो गए. (स्कोर- 105/5, ओवर- 12.1)
रमनदीप सिंह ने आते ही रनों की बारिश कर दी है और सिर्फ 16 गेंदों में 35 रन जड़ दिए हैं. उनके इस हमले से KKR के 100 रन पूरे हो गए. (स्कोर- 105/4, ओवर- 12)
नीतीश राणा (9) ने भी KKR फैंस को निराश किया है और 8वें ओवर में आसान सा कैच देकर आउट हो गए. (स्कोर- 51/4, ओवर 7.3)
कोलकाता की पारी का पावरप्ले खत्म हो चुका है और स्कोर सिर्फ 43 रन है, जबकि 3 विकेट गिर गए. फिल सॉल्ट और नीतीश राणा क्रीज पर हैं.
एक ही ओवर में कोलकाता ने 2 विकेट गंवा दिए हैं. चौथे ओवर में आए टी नटराजन ने पहले वेंकटेश अय्यर और फिर कप्तान श्रेयस अय़्यर को आउट कर दिया. (स्कोर- 32/3, ओवर 3.5)
KKR को पहला झटका लग गया है. दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर सुनील नरेन रन आउट हो गए.
कोलकाता के लिए फिल सॉल्ट ने विस्फोटक शुरुआत करते हुए दूसरे ओवर में मार्को यानसन पर लगातार 3 छक्के जमा दिए.
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन- फिलिप सॉल्ट, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन- मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसन, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कण्डेय और टी नटराजन.
कोलकाता के 4 विदेशी खिलाड़ी- फिल सॉल्ट, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और मिचेल स्टार्क
हैदराबाद के 4 विदेशी खिलाड़ी- पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम, मार्को यानसन.
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT






Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
नहीं रुकेगी बिटिया की पढ़ाई, सीएम योगी
9am की ओर से मिस्टर मिस व
नई दिल्ली में केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित
Uttrakhand: पावर कार्पोरेशन में आधुनिकतम तकनीक एवं
हरिद्वार: मुख्यमंत्री धामी ने श्रीमद् भागवत
Gorakhpur : गोरखनाथ मंदिर में राष्ट्रपति ने
 
 
Most Visited
Rice water & Methi Dana Toner for
(929 Views )
मुकुल देव आखिरी बार इस फिल्म में
(484 Views )
उत्तराखंड : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 7
(453 Views )
‘Justice Served’ : India Launches ‘Operation Sindoor’,
(405 Views )
प्रो. के.जी. सुरेश को मिली इंडिया हैबिटेट
(401 Views )
भारत और पाकिस्तान युद्धविराम पर सहमत :
(392 Views )