फैंस को मिली बहुत बड़ी खुशखबरी, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में हुई विराट कोहली की एंट्री
Go Back |
Yugvarta
, Feb 28, 2024 07:11 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi :
Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। बीते सोमवार को भारतीय टीम ने रांची में खेले गए चौथे मुकाबले को जीतकर श्रृंखला में 3 – 1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से धमर्शाला में खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) भले ही यह श्रृंखला जीत चुकी है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा आखिरी मुकाबले को भी जीत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के जारी चक्र की अंक तालिका में टॉप पर आना चाहेंगे। इसी क्रम में एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) संभवतः इसी सीरीज के आखिरी मैच के लिए भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।
इंग्लैंड (England) के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयनसमिति ने विराट कोहली (Virat Kohli) को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया था, लेकिन इसके बाद विराट ने अपने बेटे के जन्म के चलते खुद नाम वापस ले लिया था। इसके बाद श्रृंखला के शेष तीन मैचों के लिए भी विराट कोहली (Virat Kohli) चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए। ऐसे में माना जा रहा था कि विराट अब सीधे आईपीएल 2024 के लिए मैदान पर लौटेंगे।
मगर ताजा मीडिया रिपोर्ट में एक चौंकाने वाला दावा हुआ है। बताया जा रहा है कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में 7 मार्च से खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।