Vastu Tips: ऐसा होना चाहिए घर के मुखिया के कमरे का वास्तु
Go Back |
Yugvarta
, Nov 29, 2023 11:15 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi :
Vastu Tips: घर के मुखिया, या किसी भी व्यक्ति के, कमरे का वास्तु बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसका प्रभाव उसके जीवन पर पड़ता है. घर के मुखिया घर के सबसे बड़े सदस्य होते हैं जिनकी सलाह से घर चलता है. घर में जो सबसे ज्यादा कमाने वाला होता है उसे भी आप अपने घर के मुखिया के रूप में देखकर वो कमरा दे सकते हैं. घर के कमरे में रहने वाले अगर वास्तु के अनुसार सही दिशा में रहते हैं तो उनकी तरक्की भी सही दिशा में होती है. जीवन में आगे बढ़ने के मौके मिलते हैं और घर में रहने वालों में प्यार बना रहता है.
उत्तर दिशा:
मुखिया के कमरे को उत्तर दिशा में स्थापित करना शुभ होता है. यह दिशा धन और समृद्धि से जुड़ी होती है और व्यक्ति को स्थिरता और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान कर सकती है.
ईशान्य दिशा:
अगर उत्तर दिशा में कमरा नहीं हो सकता है, तो ईशान्य दिशा भी एक उत्तम विकल्प हो सकता है. यह बुद्धि, शिक्षा, और उन्नति के साथ जुड़ा होता है.
शुभ रंग:
कमरे को शुभ रंगों से सजाना चाहिए, जैसे कि हरा, नीला, या ब्राउन. ये रंग शांति और स्थिरता की भावना पैदा कर सकते हैं.
सही आयाम:
कमरे का आकार सही और बड़ा होना चाहिए, ताकि उसमें आराम से कार्य किया जा सके और उसमें पर्याप्त स्थान हो.
सही आरामदायक फर्नीचर:
आरामदायक फर्नीचर जैसे कि एक शानदार कुर्सी, मेज, और अन्य सुविधाएं कमरे को और भी आरामदायक बना सकती हैं. कमरे में रखा फर्नीचर भी वास्तु के अनुरूप होगा तो इससे भी घर के वातावरण पर अच्छा असर पड़ता है. उस कमरे में रहने वाले की सेहत भी ठीक रहती है.
अच्छी रोशनी:
कमरे में सही रोशनी भी महत्वपूर्ण है. घर के मुखिया जिस भी कमरे में रहें उसमें रोशनी भरपूर होनी चाहिए खासकर प्राकृतिक रोशनी अगर उस कमरे में रहती है तो घर में सकारात्मक ऊर्जा भी बनीं रहती है. अगर नेच्यूरल लाइट ना भी मिले तो भी उस कमरे में हमेशा उजाला रखना चाहिए.