» बिज़नस
Jio AirFiber Launch Today: आज लॉन्च होगा रिलायंस का Jio AirFiber, मिलेगी 1Gbps की हाई स्पीड
Go Back | Yugvarta , Sep 19, 2023 09:13 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Delhi :  Jio AirFiber Launch: गणेश चतुर्थी के मौके पर रिलायंस जियो ने जियो एयरफाइबर सर्विस लॉन्च कर दी है. जियो के नए वायरलेस कनेक्शन के जरिए दूर-दराज के इलाकों तक इंटरनेट की सुविधा पहुंचाने में मदद मिलेगी. इससे लोगों को स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड इंटरनेट का एक्सपीरियंस मिलेगा. फिलहाल इस सर्विस को 8 शहरों में लॉन्च किया गया है. इससे पहले भारती एयरटेल ने वायरलेस होम कनेक्शन की शुरुआत की थी. इसके कुछ ही हफ्तों बाद जियो ने भी इस सेक्टर में ताल ठोक दी है.
जियो एयरफाइबर के साथ मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस जियो इंडिया के ब्रॉडबैंड

रिलायंस के Jio फाइबर और Jio एयर फाइबर दोनों अलग प्रकार की इंटरनेट सर्विसेस हैं। Jio फाइबर वायर्ड फाइबर ऑप्टिक केबल के जरिए काम करता है, जबकि Jio AirFiber एक वायरलेस पॉइंट-टू-पॉइंट रेडियो लिंक के जरिए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करेगा। इसका मतलब है कि Jio एयर फाइबर वायरलेस सिग्नल के जरिए काम करता है। यह Jio के साथ घरों और कार्यालयों के बीच सीधा कनेक्शन सेटअप करेगा।

मार्केट में गहरी पैठ बनाना चाहेगी. कंपनी ने नई वायरलेस सर्विस को दो वेरिएंट- Jio AirFiber, Jio AirFiberMax के साथ लॉन्च किया है. जियो का दावा है कि ये डिवाइस होम एंटरटेनमेंट के लिए फुल सॉल्यूशन है. मतलब अब इंटरनेट, टीवी, ओटीटी आदि के लिए आपको किसी और चीज की जरूरत नहीं रहेगी.
Jio AirFiber Features
जिया एयरफाइबर 550 हाई-डेफिनेशन डिजिटल TV चैनल और फेवरेट शो देखने की सुविधा देगा. यानी आप जब चाहें तब अपना मनपसंद शो देख पाएंगे. इसके अलावा सब्सक्राइबर्स को 16 से ज्यादा OTT ऐप्स का एक ही जगह मजा मिलेगा. इन्हें आप अलग-अलग डिवाइसेस पर चला पाएंगे. जियो एयरफाइबर के सब्स्क्रिप्शन प्लान की कीमत 599 रुपये से शुरू है, जो 3,999 रुपये तक जाती है.
इन सभी प्लान्स के साथ आपको अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलेगा. वहीं इंटरनेट स्पीड की बात करें तो 30Mbps से 1Gbps तक की फास्ट इंटरनेट ब्राउजिंग की जा सकती है. हालांकि इंटरनेट की स्पीड इस बात पर निर्भर करेगी कि आपने कौन-सा इंटरनेट प्लान सबस्क्राइब किया है.
OTT सब्स्क्रिप्शन फ्री
जियो एयरफाइबर के साथ कंपनी 14 OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्स्क्रिप्शन मुफ्त में दे रही है. इसमें Netflix, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार, जियो सिनेमा, सोनी लिव, Hoichoi, डिस्कवरी प्लस, ALTBalaji, ZEE5, Sun NXT, Lionsgate Play, ShemarooMe, DocuBay, Universal +, EPIC ON और Eros Now का नाम शामिल है.
ऐसे मिलेगा Jio AirFiber कनेक्शन
जियो एयरफाइबर का कनेक्शन लेने के लिए 60008-60008 पर मिस कॉल कनी होगी. इसके अलावा आप इसी नंबर वॉट्सऐप करके भी बुकिंग कर सकते हैं.
रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट और नजदीकी जियो स्टोर से भी जियो एयरफाइबर कनेक्शन की बुकिंग हो जाएगी.
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने
महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन,
केजरीवाल ने अंबेडकर स्कॉलरशिप का किया ऐलान
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे कुवैत, 43 वर्षों में
संकट में होती है व्यक्ति और संस्थान
महाकुंभ 2025 : संगम की नावों पर
 
 
Most Visited
टूटते-झड़ते बालों के लिए घर पर ही
(3361 Views )
UP Board Result 2024: 10वीं और 12वीं
(978 Views )
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (मॉडल हाउस) में
(950 Views )
राम नवमी में श्री रामलला का जन्मोत्सव
(833 Views )
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(803 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(761 Views )