Rashmika Mandanna: 'गुडबाय' की शूटिंग के दौरान बिग बी से ऐसी थी रश्मिका मंदाना की मुलाकात, इस बात से थीं नर्वस
Go Back |
Yugvarta
, Sep 07, 2022 12:58 PM 0 Comments
0 times
0
times
Mumbai : Rashmika Mandanna Amitabh Bachchan: साउथ सिनेमा में अपने अभिनय का जादू चलाने के बाद अब रश्मिका मंदाना जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। वह अमिताभ बच्चन के अपोजिट फिल्म 'गुडबाय' से बॉलीवुड में कदम रख रही है। यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें रश्मिका और अमिताभ बच्चन के अलावा नीना गुप्ता और सुनील ग्रोवर अहम भूमिका में हैं। गुडबाय का ट्रेलर ऑडियंस के सामने आ चुका है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। ट्रेलर में तो रश्मिका मंदाना अमिताभ बच्चन संग खूब बहस करती दिखाई दे रही हैं, लेकिन असल जिंदगी में जब वह
Rashmika Mandanna Amitabh Bachchan रश्मिका मंदाना जल्द ही अमिताभ बच्चन के अपोजिट फिल्म गुडबाय से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना सफर शुरु करने जा रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रश्मिका ने बताया कि अमिताभ बच्चन से उनकी पहली मुलाकात कैसी थी।
बिग बी अमिताभ बच्चन से पहली बार मिली थीं तो वह काफी नर्वस हो गई थीं।
अमिताभ बच्चन के साथ रश्मिका मंदाना की ऐसी थी पहली मुलाकात
पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में रश्मिका मंदाना ने अमिताभ बच्चन से 'गुडबाय' के दौरान अपनी पहली मुलाकात के कई राज खोले। रश्मिका ने बताया, 'मैं खड़ी थीं और उनका इंतजार कर रही थी। सर अन्दर आए, मेरे सामने से क्रॉस हुए और चले गए। तो मुझे लगा ठीक है, अभी नहीं, शायद ये सही समय नहीं है, क्योंकि मैं वहां खड़ीं थी और एक बड़ी सी स्माइल कर रही थी। मुझे लगा शायद सर अपने सीन में खोए हुए हैं'। अपनी बात को आगे बढाते हुए रश्मिका मंदाना ने कहा, 'फिर मैं उनके पास गई और मैंने उन्हें बताया कि मेरा नाम रश्मिका है और फिल्म में मैं आपकी बेटी का किरदार निभा रही हूं'।
अमिताभ बच्चन पहली मुलाकात में लगे थे स्ट्रिक्ट
रश्मिका ने आगे बिग बी से पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा, 'मैं बहुत ज्यादा नर्वस थी, क्योंकि इतने बड़े स्टार के साथ काम करना एक बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी है। पहले दिन एक-दूसरे से अच्छी एनर्जी मिलना अच्छा होता है'। रश्मिका ने बताया कि जब वह अमिताभ बच्चन से पहली बार मिली थी तो उन पर क्या इम्प्रेशन था। पुष्पा-द राइज एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने कहा, 'वह काफी स्ट्रिक्ट थे शुरुआत में, लेकिन बाद में हमारी पिता और बेटी की तरह एक मस्ती भरी जोड़ी बन गई। इस फिल्म में काम करते हुए हमारा रिश्ता भी अच्छा हुआ। वह एक बहुत ही अच्छे इंसान हैं। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे उनका ये साइड देखने और उनके साथ काम करने का मौका मिला'।
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'गुडबाय'
रश्मिका मंदाना और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'गुडबाय' 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं, जो इससे पहले सुपर 30 और क्वीन जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं।