Liger के फ्लॉप होने से प्रोड्यूसर को हुआ करोड़ों का नुकसान, इतने पैसे लौटाने का विजय देवरकोंडा ने किया ऐलान
Go Back |
Yugvarta
, Sep 04, 2022 11:21 AM 0 Comments
0 times
0
times
Mumbai : विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' इतनी बुरी तरह फ्लॉप रही कि फिल्म मेकर्स अभी भी सदमे में हैं। 25 अगस्त को रिलीज हुई अनन्या पांडे स्टारर लाइगर को लेकर विजय देवरकोंडा ने इतने बड़े बड़े दावे किए थे कि सोशल मीडिया पर अब उनका मजाक बन रहा है। 'अर्जुन रेड्डी' स्टार ने तो बायकॉट करने वालों को सीधा चैलेंज दिया था कि अगर मेरी फिल्म नहीं पसंद तो मत देखने आओ। यहीं बातें विजय के लिए मुसीबत का सबब बन रही हैं।
फ्लॉप हुई लाइगर'
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनी
Liger Flop लाइगर रिलीज को हुए 10 दिन हो चुके हैं और फिल्म फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई है। प्रोड्यूसर को लाइगर के फ्लॉप होने से काफी नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई करने के लिए अब विजय देवरकोंडा ने बड़ा ऐलान किया है।
है। हालांकि, लाइगर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में नाकाम रही। अब, न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता ने उन फिल्म निर्माताओं को 6 करोड़ रुपये से अधिक देने का फैसला किया है, जिन्हें बड़ा नुकसान हुआ है। खबर है कि विजय ने चार्मी कौर और दूसरे को प्रोड्यूसर के नुकसान की भरपाई का फैसला किया है।
विजय देवरकोंडा ने किया यह ऐलान
इससे पहले मुंबई के प्रसिद्ध मराठा मंदिर और गेयटी गैलेक्सी के कार्यकारी निदेशक मनोज देसाई ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर कर विजय देवरकोंडा पर अपनी भड़ास निकाली थी। उन्होंने कहा था कि हीरो के ऐसे बयान से लोगों में गुस्सा आता है। हालांकि बाद में मनोज देसाई ने बताया कि विजय देवरकोंडा उनसे माफी मांगने के लिए हैदराबाद से मुंबई आए थे। एक्टर ने उनसे बात करके सारी गलतफहमियां दूर कर ली। उन्होंने कहा, "हां वह गलतफहमी दूर करने के लिए मुझसे मिलने आए हैं।'
पुरी जगन्नाध ने वापस किए पैसे
इससे पहले भी खबर आई थी कि फिल्म के निर्माता पुरी जगन्नाध ने उन वितरकों को मुआवजा देने का फैसला किया है जिन्हें लाइगर के फ्लॉप होने पर भारी नुकसान उठाना पड़ा है। ई-टाइम्स से बात करते हुए दक्षिण के एक फिल्म वितरक वारंगल श्रीनु ने फिल्म के फ्लॉप होने का ठीकरा बायकॉट पर फोड़ा था। उन्होंने कहा था कि 'अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं के सोशल मीडिया पर बायकॉट का खामियाजा गरीब क्रू मेंबर्स को उठाना पड़ेगा, यह सब उनके परिवार को बर्बाद कर रहा है। इस तरह के ट्रेंड से फिल्में कम हो जाएंगी और इसका खामियाजा प्रोडक्शन में लगे गरीब लोगों को भुगतना पड़ेगा। उन पर आर्थिक संकट आ जाएगा और उनके परिवार को रोटी मिलनी मुश्किल हो जाएगी।'