Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुलंदशहर में, यह है पूरा कार्यक्रम
Go Back |
Yugvarta
, Aug 27, 2022 12:05 PM 0 Comments
0 times
0
times
Bulandshahr : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जिले का दौरा करने पहुंचेंगे। जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सियासी माहौल की नब्ज टटोलेंगे। निर्माणाधीन मेडिकल कालेज, महिला अस्पताल में एनसीयू का निरीक्षण कर जिले में विकास की हकीकत परखेंगे। साथ ही योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर प्रमाणपत्र आदि वितरित कर सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे। मुख्यमंत्री करीब तीन घंटे जिले में रहेंगे। उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम जिला-प्रशासन को प्राप्त हो चुका है। उनके दौरे को लेकर अधिकारियों की धड़कनें बढ़ी हुई है। जिला, तहसील, ब्लाक स्तरीय अफसरों ने शहर में डेरा डाल दिया है। व्यवस्थाओं को मुक्कमल करने में अफसर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जिले का दौरा करेंगे। वह दोपहर 1.30 बजे हेलीकाप्टर से पुलिस लाइंस पहुंचेंगे। सबसे पहले मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद निर्माणाधीन मेडिकल कालेज और महिला अस्पताल में एनसीयू का निरीक्षण करेंगे।
देर रात तक पसीना बहाते रहे। पुलिस लाइन के हेलीपेड से लेकर निरीक्षण, लाभार्थियों से संवाद आदि की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। शुक्रवार को सीएम के आगमन से पहले रिहर्सल करके व्यवस्थाएं भी परखी गईं। अधीनस्थों के साथ बैठक करके दिशा-निर्देश दिए गए। सौंपी गई जिम्मेदारी में लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
वर्चुअल प्रस्तुति से सीएम को नक्षशाला की दिखाई उपलब्धि मुख्यमंत्री शुक्रवार को मेरठ में रहे। वहां से वीडियो क्रांफेंस के माध्यम से अधिकारियों से जुड़े। मंडल के सभी जिले के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल समीक्षा की। साथ ही जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिले की उपलब्धियों की प्रस्तुति भी दी। बुलंदशहर से खगोलीय नक्षशाला की प्रस्तुति देकर अफसरों ने इसके फायदे गिनाए। चयनित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र करेंगे वितरित : सीएम के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम को नुमाइश के निकुंज हाल में रखा गया है। यहां भगवा रंग में मंच सजाया गया है। एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है। विभिन्न योजनाओं के चयनित करीब 1500 लाभार्थियों को इसमें बुलाया गया है। इनमें से चुनिंदा पट्टा आवंटियों को आवंटन प्रमाण पत्र, ग्रामीणों को घरों की घरौनी, पीएम एवं सीएम आवास शहरी, स्वत: रोजगार के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को धनराशि का चेक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को साड़ी, विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन एवं टेबलेट आदि भी सीएम अपने हाथों से वितरित करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस क्षेत्र से होकर गुजरेंगे, वहां की सड़कों को अधिकारी दुरुस्त करा रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री के निरीक्षण मार्ग पर सड़कें चकाचक कराई जा रही हैं, लेकिन अन्य इलाकों में गड्ढों में सड़क ढूंढनी पड़ रही है। जिन्हें सुधारने की फुरसत किसी को नहीं है। सीएम को इस हकीकत से रूबरू कराने के लिए बच्चे तक पत्र भेज रहे हैं तो बड़े ज्ञापन सौंपने की बात कह रहे हैं। मुख्यमंत्री शनिवार को शहर में पहुंच रहे हैं। उनके निरीक्षण मार्ग को चमकाया जा रहा है। साफ-सफाई कराई जा रही है। अफसरों ने सड़कों के गड्ढ़ों आदि को ठीक कराकर मुख्यमंत्री को स्वच्छ एवं सुंदर शहर दिखाने की कवावद की जा रही है। जबकि अमृत योजना के तहत खोदी गई सड़कों की मरम्मत नहीं हो सकी है। बरसात में विभिन्न स्थानों की सड़कों में गहरे-गहरे गड़्ढ़े हादसे का कारण बन रहे हैं। स्वतंत्रता सेनानी एवं जनप्रतिनिधि अफसरों से शिकायत कर चुके हैं। यहां की सड़कें बदहाल पुलिस लाइन से निंकुज हाल तक मुख्यमंत्री के पहुंचने वाले मार्ग की सड़क बनाई जा रही है। जबकि नुमाइश मैदान को जाने वाली अन्य सड़कें बदहाल हैं। यमुनापुरम, चांदपुर रोड, आवास विकास, सरायशेख आलम आिद इलाकों की सड़कें हकीकत बयां कर रही हैं। सीएम को पत्र भेजा देवीपुरा के युवक आयुष सिंघल व छोटी बच्ची भुवांशी सिंघल ने इस बारे में सीएम को पत्र भेजा है।
यह है पूरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 1.30 बजे हेलीकाप्टर से पुलिस लाइंस पहुंचेंगे। सबसे पहले मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद निर्माणाधीन मेडिकल कालेज और महिला अस्पताल में एनसीयू का निरीक्षण करेंगे। शहर के निकुंज हाल में सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। यहीं पर मुख्यमंत्री का संबोधन भी होगा। मुख्यमंत्री करीब तीन घंटे जिले में रहेंगे। शाम 4:25 बजे पुलिस लाइंस स्थित हेलीपैड से रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर शुक्रवार शाम तक अफसरों ने व्यवस्थाएं परखीं। डीएम, एसएसपी ने बैठक कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।