Moradabad : सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस विभाग के 144 आवासीय एवं अनावासीय भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया। इसमें मुरादाबाद पुलिस लाइन में सिपाहियों के लिए बनाए गए 200 बेड की क्षमता वाला पुलिस हास्टल भी शामिल है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से वर्चुअल शुभारंभ किया। पुलिस लाइन बैरक सभागार में डिजिटल स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। बीते दो साल से पुलिस लाइन में दो सौ बेड के हास्टल का निर्माण चल रहा था। छह करोड़ 89 लाख रुपये के बजट से पुलिस लाइन में तीन मंजिला हास्टल का निर्माण किया गयासीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से वर्चुअल शुभारंभ किया। मुरादाबाद में छह करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से तीन मंजिला बैरक का निर्माण कर किया गया है। इससे अब पुलिसकर्मियों को सुगमता से आवास मिल सकेंगे।
है। कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, डीआइजी शलभ माथुर, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, एसपी देहात विद्यासागर मिश्र, एसपी यातायात अशोक कुमार सिंह के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस लाइन में सिपाहियों के लिए आवास बनने से काफी राहत मिलेगी। गैर जनपदों से तबादला होकर आने वाले पुलिसकर्मियों को अब इधर उधर मकान के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।